बासमती किसानों को मान सरकार का तोहफ़ा.. रकबे में 16 फ़ीसदी की बढ़ोतरी

पंजाब
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

Punjab News: चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार लगातार किसानों के विकास के लिए काम कर रही है। इसी मुहिम के तहत मान सरकार ने बासमती के किसानों के रकबे में तकरीबन 16% की बढ़ोतरी कर दी। जिसमें अमृतसर जिला अग्रणी रहा।

यह जानकारी सांझा करते हुये पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार फ़सली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए लगातार यत्नशील है।

खड्डियां के मुताबिक 1.35 लाख हेक्टेयर रकबे में बासमती की काश्त के साथ अमृतसर ज़िला अग्रणी रहा है। कृषि मंत्री ने जारी प्रैस बयान में बताया कि खरीफ के इस सीजन के दौरान 14 अगस्त तक कुल 31.88 लाख हेक्टेयर रकबे में धान की फ़सल लगायी गयी है, जिसमें से 5.74 लाख हेक्टेयर रकबा बासमती की काश्त अधीन है।

उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन 2022- 23 के दौरान कुल 31.68 लाख हेक्टेयर रकबे में धान की फ़सल लगायी गयी थी, जिसमें से 4.95 लाख हेक्टेयर रकबा बासमती की काश्त अधीन था। बासमती की काश्त के ज़िलेवार आंकड़े देते हुये खुड्डिया ने बताया कि अमृतसर के बाद श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का और तरन तारन में क्रमवार 90,000 हेक्टेयर, 78,800 हेक्टेयर और 52,000 हेक्टेयर में बासमती की काश्त अधीन है।

pic-social media

अमृतसर जिले में बासमती की काश्त अधीन रकबे में 24,000 हेक्टेयर का विस्तार दर्ज किया गया है, जबकि श्री मुक्तसर साहिब और गुरदासपुर जिलों में बासमती के अधीन रकबे क्रमवार 21,500 हेक्टेयर और 18000 हेक्टेयर का विस्तार हुआ है।
कृषि को लाभदायक धंधा बनाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि बासमती की काश्त में यह विस्तार इस कारण देखने को मिला है क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसानों को भरोसा दिया था कि राज्य सरकार यह यकीनी बनाने के लिए हर संभव यत्न करेगी कि बासमती की काश्त करने वाले किसानों को किसी भी किस्म का नुकसान न बर्दाश्त करना पड़े।

RRAD: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr