Punjab: फिरोजपुर ड्रोन हादसा, CM भगवंत मान ने की मुआवजे की घोषणा, बोले परिवार के साथ हैं
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ड्रोन हमले में घायलों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव और ड्रोन हमले (Drone Strikes) से पंजाब को के कई लोग घायल हो गए। ड्रोन हमले में घायल परिवार के लिए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने बड़ा ऐलान किया है। मान सरकार (Mann Sarkar) ने ड्रोन हमले में घायल लोगों के लिए 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (MP Sanjeev Arora) ने 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। पंजाब के सीएम मान ने फिरोजपुर के खाई के गांव की निवासी सुखविंदर कौर के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जिनकी पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल होने के कारण मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढे़ंः Punjab: मजीठा त्रासदी सरकार की त्वरित कार्रवाई, सभी 10 आरोपी छह घंटों में गिरफ्तार
इस घटना पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखविंदर कौर के दुखद निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हम उन्हें इस विनाशकारी क्षति से उबरने में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने भी आर्थिक मदद प्रदान करते हुए कौर के परिवार को इस कठिन समय में सहायता करने के लिए 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: डेंगू और नशे के खिलाफ मान सरकार की पहल, पंजाब में 12,977 ग्रामीण स्वास्थ्य समितियां हुईं एक्टिव
आपको बता दें कि पिछले दिनों फिरोजपुर (Ferozepur) के खाई के गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक घर में आग लग गई। इस दौरान परिवार के 3 सदस्य बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस बीच, घायल सुखविंदर कौर की लुधियाना में इलाज के दौरान मौत हो गई। हमले के बाद सुखविंदर कौर और उनके पति लखविंदर सिंह का दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में इलाज चल रहा था। इसी बीच सुबह सुखविंदर कौर की मौत हो गई। लखविंदर सिंह भी झुलस गया था और उसका इलाज हो रहा है।

