Punjab TET 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Punjab TET 2024: पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Teacher Eligibility Test) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी (Candidates) इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। जानिए कैसे करें आवेदन और परीक्षा की तारीख…
ये भी पढ़ेः पंजाब में Mann सरकार की पहल..Good Governance से दिख रहा बदलाव
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि आवेदन (Application) करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2024 है। इसके बाद आवेदन फॉर्म में करेक्शन 5 से 8 नवंबर तक किया जा सकता है। जारी नोटिफिकेशन के तहत पंजाब टीईटी 2024 (Punjab TET 2024) परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया जाएगा।
पंजाब TET पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा का आयोजन राज्य के कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं का टीचर (Teacher) बनने की योग्यता के लिए किया जाता है। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने PSTET का नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर को जारी किया है। टीचर बनने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यहां योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियों, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारियां दी जा रही हैं।
Punjab TET 2024 के लिए योग्यता
पंजाब टीईटी पेपर-1 में शामिल होने के लिए आवेदकों को 12वीं कक्षा कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स से पास होनी चाहिए। इसके साथ में 2 साल का डीएलएड कोर्स (D.El.Ed Course) किया होना चाहिए। जबकि पेपर-2 के लिए डीएलएड और ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इसकी कोई लिमिट नहीं है। 18 साल से अधिक उम्र का कोई आवेदन कर सकता है।
Punjab TET 2024 परीक्षा का पैटर्न
Punjab TET 2024 पेपर-1 : टीईटी पेपर-1 में 150 अंक के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें कुल 5 सेक्शन होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 30 अंक के 30 सवाल होंगे। ये सेक्शन चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, एनवायरमेंटल स्टडीज, मैथमेटिक्स, लैंग्वेज (पंजाबी) और लैंग्वेज (अंग्रेजी) हैं। परीक्षा 150 मिनट की होगी।
Punjab TET 2024 पेपर-2 : टीईटी पेपर-2 में भी 150 अंक के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी और लैंग्वेज (पंजाबी) और (लैंग्वेज अंग्रेजी) सेक्शन में 30 अंक के 30 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि 60 अंक के 60 सवाल सब्जेक्ट से संबंधित होंगे। यह पेपर भी 150 मिनट का होगा।
कितना देना होगा शुल्क?
PSTET के एक पेपर के लिए जनरल/ओबीसी/बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये और दोनों पेपर के लिए 2000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एससटी/दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 500 और दोनों पेपर के लिए 100 0 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाएं। यहां Online Registration for PSTET लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लें। इसके बाद Login for PSTET लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी वर्गनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।