Shock to BJP-Congress before Jalandhar by-election

Punjab: जालंधर उपचुनाव से पहले BJP-कांग्रेस को झटका..पढ़िए पूरी खबर

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के जालंधर में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By-Election) से पहले बीजेपी-कांग्रेस को झटका लगा है। वहीं अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद फिर से शिअद में वापसी कर गईं। आज कांग्रेस (Congress) के पूर्व पार्षद तरसेम लखोत्रा ​​और पूर्व पार्षद के बेटे अनमोल ग्रोवर अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब में विकास की रफ्तार दूसरे राज्यों से ज्यादा: चेतन सिंह जौड़ामाजरा


इसके साथ ही बीजेपी नेता सुभाष गोरिया (Subhash Goriya) भी आप का दामन थाम लिया है। दोनों के आप में शामिल होने से कांग्रेस और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। तरसेम लखोत्रा (Tarsem Lakhotra) ​​लंबे समय से कांग्रेस में थे और अपने इलाके में उनकी अच्छी पकड़ थी। ऐसे में उनके पार्टी छोड़ने से वेस्ट हलके में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

इसी तरह पूर्व पार्षद के बेटे अनमोल ग्रोवर (Anmol Grover) भी पहले कांग्रेस में थे। पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू जब बीजेपी में आए तो उन्होंने बीजेपी का साथ देना शुरू कर दिया। लेकिन चुनाव से पहले ग्रोवर परिवार ने फिर से पार्टी बदल ली। सीएम मान ने जालंधर स्थित सीएम आवास पर दोनों को पार्टी ज्वाइन करवाई।

ये भी पढ़ेः पंजाब में नशे की खेप पर शिकंजा..5 किलो हेरोइन जब्त

बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को इस जालंधर वेस्ट सीट (Jalandhar West Seat) से आप के विधायक शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि 29 मई को अंगुराल ने अचानक अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था।

3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी।