Punjab schools will have to do this work

पंजाब के स्कूलों को करना होगा ये काम..जारी हुए अहम निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के स्कूलों (Schools) में अहम निर्देश जारी हुए। बता दें कि स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा सेशन 2024-25 के दौरान छठी से 12वीं कक्षा के बाय मंथली टेस्ट (Monthly Test) 1 के आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ेः पंजाब के टीचर्स के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर आ गई

Pic Social Media

आपको बता दें कि इस संबंध में विभाग (Department) द्वारा जारी एक पत्र में कहा है कि सेशन 2024-25 के लिए हर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बाय मंथली टेस्ट एक दिनांक 10 से 20 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर डेट शीट (Date Sheet) तैयार करते हुए छठी से 12वीं कक्षा (सभी स्ट्रीम) के यह टेस्ट करवाएंगे।

ये होगा सिलेबस

9वीं से 12वीं कक्षा का बाय मंथली टेस्ट अप्रैल और मई के सिलेबस (Syllabus) में से लिया जाएगा। छठी से 8वीं कक्षा का केवल पंजाबी, अंग्रेजी और गणित विषय का बाय मंथली टेस्ट बाद में मिशन समर्थ (Mission Samarth) की ऑनलाइन टेस्टिंग के साथ मिशन समर्थ के तहत करवाएंगे सिलेबस में से लिया जाएगा।

जबकि छठी से आठवीं कक्षा के अन्य विषयों का बाय मंथली टेस्ट 1 अप्रैल और मई के सिलेबस में से लिया जाएगा। इस टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र स्कूल प्रमुख संबंधित विषय अध्यापक से तैयार करवाएंगे, यह टेस्ट कुल 20 अंक का होगा और अध्यापक द्वारा टेस्ट अपने पीरियड में ही लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध:DGP गौरव यादव

मिशन समर्थ के पीरियड में नहीं होगा टेस्ट

विभाग द्वारा स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि यह ध्यान रखा जाए की 8वीं छठी से आठवीं कक्षा का कोई भी बाय मंथली टेस्ट मिशन समर्थ के लिए दिए पीरियड-पीरियड में न लिया जाए। बाय मंथली टेस्ट की उत्तर पुस्तिका को चेक करने और के उपरांत इसका पूरा रिकॉर्ड विषय वाइज, कक्षा वाइज और विद्यार्थी वाइज स्कूल स्तर पर रखा जाएगा। स्कूल प्रमुख द्वारा इस टेस्ट का परिणाम टेस्ट होने के 10 दिन के अंदर-अंदर तैयार करवाया जाएगा।