Punjab

Punjab: बुड्ढा दरिया का निरीक्षण करने पहुंचे संत सीचेवाल, लिए अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, पढ़िए पूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab: संत सीचेवाल ने किया बुड्ढा दरिया का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ साथ साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रही है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का मानना है कि सफाई से ही बहुत बीमारियों से बचा जा सकता है। सीएम मान के इन्हीं प्रयासों का आगे बढ़ाते हुए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल (Sant Balbir Singh Seechewal) बुड्ढा नाला (Budha Nala) का निरीक्षण किया है। इस दौरान लुधियाना में बुड्ढे नाले पर अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बुड्ढे नाले में 2 और मोटरें चलने से नगर निगम लुधियाना के गौशाला घाट से गिरने वाला गंदा पानी अब बंद हो गया है। अब यह सारा अपशिष्ट जल पाइपलाइन में पंप स्टेशन के जरिए से 225 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट (Treatment Plant) में जाना शुरू हो गया है। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने आज 2 और मोटरें चालू कर देर शाम यहां बुड्ढे नाले में गिरने वाले गंदे पानी को बंद किया। बुड्ढे नाले में गंदा और जहरीला पानी गिरने से रोकने की यह कार्रवाई अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए 30.35 करोड़ रुपए जारी: Dr. Baljit Kaur

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि बुड्ढे दरिया (Buddhe Dariya) कार सेवा का दूसरा चरण 22 दिसंबर 2024 को शुरू किया गया था। 2 दिन पहले एक मोटर चालू की गई थी और अब 2 मोटरें और चालू कर दी गई हैं। इन तीनों मोटरों के चलने से नगर निगम का जो गंदा पानी सीधे बुड्ढे नाले में जा रहा था, उसका सही प्रबंधन हो गया है। इस गंदे पानी को वैसे ही रोक दिया गया है जैसे पवित्र काली वेई में सुल्तानपुर लोधी के नाले के सीवेज को बांध बनाकर रोका गया था।

ये भी पढ़ेंः Punjab: सांप के डंक पर अब पशुओं को मिलेगा सरकारी पशु अस्पतालों में फ्री इलाज

Pic Social Media

इन मोटरों को शुरू करने से पहले ही संत बलबीर सिंह सीचेवाल गुरुद्वारा गऊघाट में अरदास की। संत सीचेवाल ने पंजाब की नदियों और झरनों के पहले की तरह साफ-सुथरे बहने की कामना करते हुए सभी पंजाबियों से अपील की कि वे नदियों और झरनों के रूप में अपनी विरासत को संरक्षित करने और उन्हें साफ रखने के लिए आगे आएं।