Punjab: भगवंत मान सरकार की पहल से पंजाब में महिलाओं को मिला नया आत्मविश्वास
Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के निर्देशों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मान सरकार (Mann Sarkar) के ही प्रयासों का परिणाम है कि आज पंजाब में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। इसी को लेकर पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि भगवंत मान सरकार की यह प्राथमिकता है कि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया जाए। इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं जिससे प्रदेश में महिलाए स्वंय को सुरक्षित समझ सकें।

ये भी पढे़ंः Punjab: डेंगू और नशे के खिलाफ मान सरकार की पहल, पंजाब में 12,977 ग्रामीण स्वास्थ्य समितियां हुईं एक्टिव
इस संबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इस श्रृंखला के तहत 31 मार्च 2025 तक करीब 21,397 जरुरतमंद महिलाओं को वन स्टॉप सेंटरों द्वारा इमरजेंसी और गैर इमरजेंसी फ्रीसेवाएं दी जा चुकी हैं। महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए प्रत्येक जिले में निजी और सार्वजनिक स्थानों पर सखी वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए हुए हैं।
इस तरह सहायक सिद्ध हो रहे वन स्टॉप सेंटर
मंत्री कौर ने कहा कि यह वन स्टॉप सेंटर (One Stop Centre) महिलाओं के विरुद्ध किसी भी तरह की हिंसा के विरुद्ध लड़ने के लिए एक ही छत के नीचे इमरजेंसी और गैर इमरजेंसी समय में फ्री डॉक्टरी सहायता, कानूनी सहायता, पुलिस से जुड़ी सेवाएं, काउंसलिंग और रहने के लिए सुरक्षित जगह और भोजन मुहैया करवाया जाता है।
ये भी पढे़ंः Punjab: मोहिंदर भगत ने बागवानी विभाग की प्रगति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
मान सरकार की मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने आगे बताया कि कि मान सरकार पंजाब की महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने की ओर लगातार प्रयत्न कर रही है जिससे राज्य की महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी समाज का विकास वहां की महिलाओं के विकास और भलाई पर निर्भर करता है। इसलिए राज्य की महिलाओं के लिए सुरक्षित और सहयोगी वातावरण मुहैया करवाना हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।

