Punjab

Punjab: नारली-छीना बिधि चंद सड़क की मरम्मत का काम शुरू, 3.46 करोड़ रुपए का बजट

पंजाब
Spread the love

Punjab में नारली-छीना बिधि चंद सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

Punjab: पंजाब में नारली-छीना बिधि चंद सड़क (Narli-Chhina Bidhi Chand Road) की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार की तरह से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के विकास के लिए की अलग-अलग प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जा रहा है। बता दें कि लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने रविवार को नारली-छीना बिधि चंद सड़क के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया। इसका बजट 3.46 करोड़ रुपए का है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: कर्मचारियों के वेतन को लेकर PSEB ने CM Maan से कही ये बात!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने शिलान्यास के दौरान बताया कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से 3.46 करोड़ रुपये की लागत में नारली-छीना बिधि चंद सड़क (Narli-Chhina Bidhi Chand Road) को 6.64 किलोमीटर लंबी और 18 फीट चौड़ी इस सड़क की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की यह प्रोजेक्ट 6 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा। इस सड़क पर मरम्मत का काम आखिरी बार साल 2012 में किया गया था। मंत्री ईटीओ ने बताया कि ठेकेदार काम पूरा होने के बाद 5 साल तक सड़क की रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करेगा।

क्षेत्र के निवासियों को होगा लाभ: मंत्री ईटीओ

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने कहा कि इस नारली-छीना बिधि चंद सड़क (Narli-Chhina Bidhi Chand Road) की मरम्मत से क्षेत्र के निवासियों को बहुत लाभ होगा। सड़क की मरम्मत का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। क्योंकि इससे फसलों को बाजार तक ले जाने में उनकी गाड़ी को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेः Punjab की इन Travel Agency पर मुकदमा दर्ज! पढ़िए पूरी खबर

मंत्री ईटीओ ने आगे कहा कि यह सड़क ऐतिहासिक शहर छीना बिधि चंद और नारली को खालरा-भिखीवंड सड़क और निकटवर्ती गांवों को खालरा दाना मंडी से जोड़ती है।