Punjab में ‘द पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर और म्युनिस्पिल प्रापर्टीज एक्ट’ राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए एक अहम कदम है।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में सरकार ने कई महत्वपूर्ण वित्तीय सुधार किए हैं, जिसके कारण राज्य के राजस्व में तेजी से वृद्धि हो रही है। टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) के साथ-साथ, मान सरकार ने सरकारी संपत्तियों (Government Properties) पर उचित किराया वसूली की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की है, जिससे राज्य को अतिरिक्त आय मिल रही है। पंजाब में ‘द पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर और म्युनिस्पिल प्रापर्टीज एक्ट’ राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए एक अहम कदम है। यह एक्ट 12 साल पुराना है, और इसके प्रावधानों के तहत राज्य सरकार को भारी राजस्व (Revenue) की प्राप्ति हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने टीकाकरण अभियान के तहत 48 प्रतिशत से अधिक जानवरों को दी Vaccine
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि ‘द पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर (The Punjab Management & Transfer) और म्युनिस्पिल प्रापर्टीज एक्ट’ (Municipal Properties Act) का पालन सुनिश्चित होने पर पंजाब में लोकल बॉडी विभाग शहरों में कार्पोरेशनों की जायदाद को बेच कर करोड़ों रुपए कमा सकती है। इस एक्ट का लाभ उठाते हुए मान सरकार किराएदारों के हक में फैसला लेकर उनका दिल जीत सकती है और किराएदारों को मालिकाना हक देने से यह सभी लोग ‘AAP’ पार्टी से जुड़ सकते हैं।
बता दें कि 2020 के एक्ट को लागू करने की जरूरत है। लोकल बाडी विभाग (Local Body Department) में कई मंत्री आए और चले गए परन्तु इस एक्ट को लागू करने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। दरअसल, जालंधर में तो पहले यह कहा गया था कि दुकानों के रेट कम हैं परन्तु बाद में जब जालंधर के डिप्टी कमिश्रर घनश्याम थ्योरी बने थे तो उन्होंने डी.सी. रेट में 70 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में पिछली सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी भी सामने आई।
हमारा राज्य ‘रंगला पंजाब’ बनने की ओर बढ़ रहा: सीएम मान
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य उद्देश्य है। राज्य की आय में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले साल की तुलना में मई 2024 में 22 प्रतिशत, जून में 42 प्रतिशत और जुलाई में 71 प्रतिशत आय में वृद्धि यह दर्शाती है कि हमारा राज्य ‘रंगला पंजाब’ बनने की ओर बढ़ रहा है।
वहीं जुलाई 2024 में स्टैंप और रजिस्ट्रेशन के तहत पंजाब सरकार (Punjab Government) को 463.08 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई, जो पिछले साल जुलाई 2023 की तुलना में 71% अधिक है। जुलाई 2023 में यह आय 270.67 करोड़ रुपये थी। अप्रैल से जुलाई 2024 तक पंजाब के खजाने में कुल 1854.12 करोड़ रुपये आए हैं, जबकि 2023 में इन महीनों के दौरान यह राशि 1461.87 करोड़ रुपए थी।
पिछले साल की तुलना में यह वृद्धि 27 प्रतिशत है। बता दें कि पंजाब (Punjab) में जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री से सरकार के खजाने में जुलाई 2024 के महीने के दौरान रिकॉर्ड 71 प्रतिशत अधिक आय प्राप्त हुई। एक महीने के भीतर इतनी बड़ी वृद्धि अपने आप में पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि है।