Punjab

Punjab: पंजाब की कानून व्यवस्था होगी और मजबूत, मान सरकार भर्ती करेगी 124 लॉ अफसर

पंजाब
Spread the love

Punjab: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में होंगे 124 नए लॉ अफसरों की नियुक्ति

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। एक तरफ जहां मान सरकार (Mann Sarkar) अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है तो वहीं दूसरी ओर कानूनी कार्यवाही कर अपराध पर शिकंजा भी कसने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि मान सरकार (Mann Sarkar) अब लॉ अफसरों (Law Officers) की भर्ती करने जा रही है। सरकार की ओर से 124 लॉ अफसरों की नियुक्ति की जाएगी। ये नियुक्तियां चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित पंजाब एडवोकेट जनरल (Punjab Advocate General) के कार्यालय और नई दिल्ली स्थित लीगल सेल में की जाएंगी।

Pic Social Media

नियुक्तियां विभिन्न श्रेणियों में होंगी। पंजाब सरकार (Punjab Government) की कोशिश है कि मई महीने तक नियुक्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया की शुरुआत होगी।

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब ने अत्याधुनिक हैंडहेल्ड एक्स-रे तकनीक से टीबी के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा दिया

मान सरकार ने हटाया था 232 लॉ अफसरों को

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन नियुक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी। आवेदन संबंधी शर्तें और दूसरी सारी औपचारिकताएं तय कर दी गई हैं। सरकार की कोशिश है कि अब अदालतों में किसी भी मामले में कमजोर न पड़े।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने ठीक दो महीने पहले बड़ा फैसला लेते हुए 232 लॉ अफसरों को हटा दिया था। लेकिन उस समय के तत्कालीन एजी गुरमिंदर सिंह का कहना था कि यह सब कुछ एक तय प्रक्रिया का हिस्सा है, क्योंकि इन अधिकारियों की नियुक्ति एक साल के लिए ही की जाती है और फरवरी माह में इनकी नियुक्ति समाप्त हो रही थी। सरकार का उद्देश्य कार्यालय के कार्यों को व्यवस्थित और सुदृढ़ करना है।

ये भी पढ़ेंः Punjab में शिक्षा क्रांति, 3 साल में सरकारी स्कूलों की बदली तस्वीर- Tarunpreet Sond

पिछले महीने नए एजी हुए नियुक्त

मान सरकार के एजी दफ्तर में भी बड़े स्तर पर पिछले कुछ समय में बदलाव हुआ है। 30 मार्च को सरकार ने एडवोकेट मनिंदरजीत सिंह बेदी को पंजाब का नया एडवोकेट जनरल (AG) नियुक्त किया है।