Punjab

Punjab: पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन सेवानिवृत्त

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी (Lady Chief Secretary) और वरिष्ठ आईएएस विनी महाजन (Vini Mahajan) सेवानिवृत्त हो गई हैं। फिलहाल वह केंद्र में अपनी सेवाएं दे रही थीं। शुक्रवार सुबह उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में शिक्षा क्रांति..सब पढ़ें..सब बढ़ें

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

विनी महाजन (Vini Mahajan) ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कल मैं अपने राज्य पंजाब और भारत सरकार में 37 साल से अधिक के बेहद संतोषजनक कार्यकाल के बाद आईएएस से सेवानिवृत्त हुई हूं। मैं इतने सारे लोगों के अपार समर्थन और अवसरों के लिए आभारी हूं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विनी महाजन को उनके शैक्षणिक करियर में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति सहित कई पुरस्कार मिले। उन्हें 2000-2001 में अमेरिकी विश्वविद्यालय, वाशिंगटन डीसी में ह्यूबर्ट हम्फ्री फेलोशिप से भी नवाजा गया।

अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत में, विनी महाजन (Vini Mahajan) 1995 में पंजाब के रोपड़ जिले की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर बनीं। इस पद पर रहते हुए उन्होंने एक प्रभावशाली साक्षरता अभियान चलाया, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Pic Social Media

महाजन ने अपने 37 साल के करियर में कई अहम भूमिकाएं निभाईं, जिनमें प्रधानमंत्री कार्यालय में 2005 से 2012 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ काम करना शामिल है। इस दौरान उन्होंने वित्त, उद्योग, वाणिज्य और आईटी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का प्रभार संभाला और वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान भारत की आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद की।

ये भी पढ़ेः Punjab: DAP की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, ‘मान’ सरकार ने जारी किया Toll Free Number

उनके पिता बी.बी. महाजन भी पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी थे और अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए पहचाने जाते थे। विनी महाजन के प्रशासनिक अनुभव और समर्पण ने उन्हें एक प्रेरणादायक शख्सियत बनाया, और उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्हें पूरे देश से सम्मान और शुभकामनाएं मिली हैं।