Punjab

Punjab: पंजाब स्टेट आर्काइव्ज़ विभाग के पास 10 लाख पुराने रिकॉर्ड सुरक्षित, 6 करोड़ पेज किए गए डिजिटलाइज़: सौंद

पंजाब राजनीति
Spread the love

कहा: शोध कार्यों के लिए देश-विदेश से आने वाले स्कॉलर, इतिहासकार और शोधार्थियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुकूल वातावरण

Punjab News: पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने आज पटियाला स्थित पुरालेख विभाग का जायज़ा लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में, राज्य की विरासत को संजोने वाले इस विभाग का कायाकल्प करेगी।

ये भी पढ़ें: Punjab सरकार ने 5 IPS अधिकारियों को DIG रैंक पर किया प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री सौंद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकारों ने अपनी विरासत को संजोने की दिशा में कभी गंभीर प्रयास नहीं किए। लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में इस सप्ताह पटियाला स्थित इस पुरातत्व विभाग में सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे।

तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पंजाब स्टेट आर्काइव्ज़ विभाग, पटियाला द्वारा लगभग 10 लाख पुराने रिकॉर्ड — जिनमें गुरु ग्रंथ साहिब के सैकड़ों साल पुराने स्वरूप, फाइलें, हस्तलिखित दस्तावेज, शाही फरमान, केंद्र और राज्य सरकार के गजट, दुर्लभ पुस्तकें, नक्शे और पेंटिंग्स, और 8 शाही रियासतों के रिकॉर्ड — पूरी तरह से सुरक्षित रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह भी खुशी की बात है कि विभाग ने “पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी” परियोजना के तहत इनमें से लगभग 6 करोड़ पृष्ठों को डिजिटलाइज़ करके भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित कर लिया है।

इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार जतिंदर पन्नू, जिन्होंने इस विभाग में सुधारों के लिए अहम सुझाव दिए हैं, के साथ-साथ पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव, विभाग के डायरेक्टर संजीव तिवारी, पंजाब विकास आयोग के सदस्य वैभव महेश्वरी और पटियाला के अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने भवन की समुचित सफ़ाई करवाने, ए.सी. और ज़रूरी फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश डिप्टी कमिश्नर और विभाग के डायरेक्टर को दिए। इसके साथ ही उन्होंने “पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी” द्वारा किए जा रहे रिकॉर्ड डिजिटलीकरण कार्य की समीक्षा भी की।

तरुणप्रीत सिंह सौंद, जिनके पास निवेश प्रोत्साहन, प्रवासी पंजाबी, ग्रामीण विकास, पंचायत, श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य विभागों का भी प्रभार है, ने पटियाला में रिकॉर्ड की देखरेख कर रहे अमले की सराहना करते हुए कहा कि शोध कार्यों के लिए देश-विदेश से आने वाले स्कॉलर, इतिहासकार और शोधार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुकूल वातावरण प्रदान करने हेतु ज़रूरी आधारभूत ढांचा जल्द ही मुहैया करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Punjab के युवाओं को सशक्त बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य: CM Bhagwant Singh Mann

फतेहगढ़ साहिब स्थित दीवान टोडर मल की जहाज़ी हवेली के संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए मंत्री श्री सौंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विरासत के संरक्षण के लिए एक ठोस खाका तैयार किया है। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पटियाला की मैडल गैलरी और शीश महल को भी बहुत जल्द आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

इस अवसर पर पुरालेख विभाग की सुपरिटेंडेंट कुलविंदर कौर, पटियाला इनचार्ज सुरिंदरपाल सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी हरदीप सिंह, पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी से दलवीर सिंह और अमनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।