राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां द्वारा एसोसिएशन के बाढ़ प्रभावित लोगों हेतु प्रयासों की प्रशंसा
Punjab News: प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने हेतु पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें: Punjab Flood: बाढ़ के बाद स्वास्थ्य संकट से निपटने में जुटी पंजाब सरकार, घर-घर जाकर करवा रही मेडिकल सर्वे
एसोसिएशन की तरफ़ से राशि का चेक पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां को पंजाब सिविल सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में एसोसिएशन के पदाधिकारियों तहसीलदार सुखचरन सिंह चन्नी, तहसीलदार हरमिंदर सिंह घोलिया, नायब तहसीलदार हरजोत सिंह और नायब तहसीलदार पवन कुमार द्वारा सौंपा गया।
ये भी पढ़ें: Punjab: सारागढ़ी दिवस पर CM मान ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- साहस की ऐसी मिसाल कहीं नहीं
रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन के सामाजिक भलाई के इस प्रयास की सराहना करते हुए माल मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि एसोसिएशन ने मुसीबत में घिरे लोगों की मदद के लिए आगे आकर सामाजिक ज़िम्मेदारी की प्रेरणादायक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक योगदान पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर पंजाब राज्य लघु उद्योग के चेयरमैन नील गर्ग और राजस्व मंत्री के निजी सचिव स. बलविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

