Punjab

Punjab: पंचायती चुनाव से पहले असला धारकों को पंजाब पुलिस की सख्त चेतावनी! पढ़िए पूरी खबर…

पंजाब
Spread the love

Punjab पुलिस ने बंदूकधारियों को सख्त चेतावनी दी है।

Punjab News: पंजाब पुलिस ने बंदूकधारियों (Gunmen) को सख्त चेतावनी दी है। पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए चुनाव आयोग पंजाब (Election Commission Punjab) व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला पुलिस प्रमुख ने कहा है कि सभी बंदूकधारी अपने लाइसेंसी बंदूक जल्द से जल्द जमा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। पढ़िए पुरी खबर…
ये भी पढ़ेः उद्योगपतियों को Punjab में कोई समस्या नहीं आने देंगे: तरुनप्रीत सिंह सौंद

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि यदि कोई बंदूक मालिक अपना हथियार गन हाउस (Gun House) में जमा कराना चाहता है तो उसकी रसीद संबंधित थाने या डाकघर में जमा करानी होगी। ऐसा न करने पर बंदूक धारक का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से इन आदेशों को सख्ती से लागू किया गया है। चुनाव आयोग के आदेशों का उल्लंघन करने वालों तथा इसके प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेः Punjab: आढ़ती एसोसिएशन और सरकार के बीच बनी बात, जल्द शुरू होगी धान खरीद…

उन्होंने पूरे चुनाव (Election) में कर्मचारियों और अधिकारियों को तत्परता एवं जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाने के निर्देश भी दिए। उन्हें आदर्श चुनाव प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया गया।