Punjab की मान सरकार राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं, जिसका लाभ राज्य के लोगों और सरकार दोनों को मिल रहा है। पंजाब आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Minister Hardeep Singh Mundia) ने बताया कि ई-नीलामी (E-Auction) जरिए राज्य सरकार ने 2060 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किए है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann ने भगवान विश्वकर्मा के प्रकाश उत्सव पर दी बधाई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Minister Hardeep Singh Mundia) ने बताया कि नीलाम की गई संपत्तियों की लिस्ट में विकास प्राधिकरणों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्रुप हाउसिंग, पेट्रोल पंप, होटल साइट, एससीओ, बूथ, औद्योगिक और आवासीय भूखंड शामिल हैं। मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि ई-नीलामी (E-Auction) की सफलता का श्रेय राज्य सरकार की पारदर्शी और निवेश-अनुकूल नीतियों को जाता है।
रियल एस्टेट सेक्टर में लोगों का विश्वास बढ़ रहा
उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले ई-नीलामी (E-Auction) के जरिए से 3 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। अब तक ई-नीलामी के जरिए राज्य सरकार की कुल 5 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इससे यह साबित होता है कि सरकार की रचनात्मक शहरी विकास नीतियों के कारण रियल एस्टेट सेक्टर में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।
ई-नीलामी को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
कैबिनेट मंत्री मुंडिया (Minister Mundia) ने बताया कि 18 अक्टूबर को शुरू हुई ई-नीलामी (E-Auction) कल देर शाम को खत्म हुई। एक महीने में ई-नीलामी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इससे ये साफ है कि निवेशकों को राज्य में लाने की सीएम मान की कोशिश सफल हो रही हैं। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और जो लोग अपने सिर पर छत चाहते थे या फिर कारोबार करना चाहते थे, उनकी इच्छा पूरी हुई है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार ने खाद की जमाखोरी पर कसा शिकंजा, उड़ान दस्तों की पांच टीमें गठित
इस दौरान सफल बोलीदाताओं (Bidders) को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि नीलामी में निर्धारित समय के अनुसार नीलाम की गई साइटों का कब्ज़ा बोलीदाताओं को सौंप दिया जाएगा। नीलाम की गई साइटें मोहाली, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, बठिंडा और संगरूर में स्थित हैं।
मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Minister Hardeep Singh Mundia) ने नीलामी का ब्यौरा भी दिया। साथ ही बताया कि गमाडा ने 1894 करोड़ रुपये ग्लाडा ने 61.75 करोड़ रुपये, बीडीए ने 16.08 करोड़ रुपये, पीडीए ने 59.62 करोड़ रुपये, जेडीए ने 12.25 करोड़ रुपये और एडीए ने 16.30 करोड़ रुपये अर्जित किए।