Punjab

Punjab: पंजाब सरकार बनाएगी मिसाल, अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई: CM मान

पंजाब
Spread the love

Punjab: युवाओं को धोखा देने वालों को मिलेगी कड़ी सजा, अवैध ट्रैवल एजेंटों पर होगी सख्त कार्रवाई:CM मान

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फर्जी ट्रैवल एजेंटों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही गैर-कानूनी एजेंटों (Illegal Agents) के खिलाफ शिकंजा कस दिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि राज्य सरकार उन गैर-कानूनी ट्रैवल एजेंटों (Illegal Travel Agents) के खिलाफ बहुत सख्त है जिनकी वजह ये मासूम भारतीय गैर-कानूनी तरीके से विदेश पहुंचे थे और अब अमेरिका जैसे देशों में उन्हें देश निकाला दिया गया है। आपको बता दें कि पत्रकारों से बीतचीत के दौरान सीएम भगवंत मान ने ये बातें कहीं।
ये भी पढे़ंः Punjab: एक साल में 90,000 से ज्यादा स्कूली विद्यार्थियों ने किया छत्तबीड़ चिड़ियाघर का दौरा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब सरकार पेश करेगी नई मिसाल

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आगे कहा कि भोले और आम भारतीयों को धोखा देने वाले ऐसे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मिसाल कायम की जाएगी, जिससे दूसरों को सबक मिल सके। बीते दिनों अमेरिका (America) से वापस भेजे गए देश के सैकड़ों युवाओं के बारे में बोलते हुए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि अमेरिका से नौजवानों को देश निकाला देने की घटना हम सभी के लिए आंखे खोलने वाली है। उन्होंने कहा कि अच्छे मौकों की तलाश में विदेश जाने के बजाय, पंजाब के नौजवानों को यहां ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करनी चाहिए। सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों को विभिन्न क्षेत्रों में मौके प्रदान कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: आप में शामिल हुईं एक्ट्रेस सोनिया मान, केजरीवाल ने किया स्वागत

अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने नशे के अभिशाप के प्रति कोई लिहाज न रखने की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को उनके अधिकार क्षेत्र में बड़े अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि गैर-कानूनी गतिविधियों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है और इस अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग को लोक लहर में बदला जा रहा है और इस उद्देश्य के लिए पंचायतों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।