PUCA प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान हेतु शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को चेक सौंपा
Punjab News: एक भावुक एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए, पंजाब अन-एडेड कॉलेजेस एसोसिएशन (PUCA) ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को 11 लाख रुपये का चेक नंगल में सौंपा, ताकि पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का सहयोग किया जा सके।
ये भी पढ़ें: Punjab Flood: केजरीवाल के निर्देश पर सौरभ भारद्वाज राहत सामग्री के पहले ट्रक के साथ हुए रवाना
आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन और PUCA के अध्यक्ष डॉ. अंशु कटारिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नंगल में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान हरजोत सिंह बैंस स्वयं बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता हेतु राहत और बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल सुमनदीप सिंह वालिया, लमरिन टेक यूनिवर्सिटी के चांसलर निर्मल सिंह रायट, SVIET ग्रुप से अशोक गर्ग, राम देवी जिंदल कॉलेज से राजीव जिंदल तथा क्वेस्ट ग्रुप से हरिंदर कांडा शामिल थे।
हरजोत सिंह बैंस ने PUCA और इससे जुड़े संस्थानों की उदारता की सराहना की और कठिन समय में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका योगदान प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में राज्य सरकार की मदद करेगा और उन्हें तात्कालिक राहत पहुंचाने में सहायक होगा।
ये भी पढ़ें: Punjab News: राज्य भर में भारी वर्षा के मद्देनज़र सरकार द्वारा बचाव कार्यों में तेज़ी
डॉ. अंशु कटारिया ने शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि PUCA और इसके सदस्य कॉलेज पंजाब सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं और प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता और समर्थन देंगे। यह कदम पीयूसीए और इसके सदस्य संस्थानों की राज्य के राहत प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि SWIFT ग्रुप, लमरिन टेक यूनिवर्सिटी, CGC यूनिवर्सिटी, GNA यूनिवर्सिटी, अमृतसर ग्रुप, क्वेस्ट ग्रुप, ग्लोबल ग्रुप, राम देवी जिंदल ग्रुप, इंडो ग्लोबल ग्रुप, अकाल ग्रुप, एलसीईटी ग्रुप, गुलजार ग्रुप, बीआईएस ग्रुप, एसवीआईईटी ग्रुप, आर्यन्स ग्रुप, बाबा चंद कॉलेज, बाबा कुंदन कॉलेज और एसबीएस ग्रुप ने पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान दिया है।

