छावनी बना ईसडू, शहीद करनैल सिंह की बरसी पर कार्यक्रम
Punjab: पंजाब के खन्ना में 15 अगस्त को सीएम मान के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी (Security Tight) की गई है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) यहां गांव ईसडू आएंगे। यह गांव गोवा की आजादी के महान शहीद करनैल सिंह का पैतृक गांव है। हर साल 15 अगस्त को गांव में राज्य स्तरीय शहीदी समारोह होता है। सीएम मान शहीद की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) देंगे। शहीद की पत्नी का सम्मान भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: होशियारपुर हादसे पर CM मान ने जताया दुख..पीड़ित परिवार को मुआवज़ा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि इन दिनों गांव पुलिस छावनी में तब्दील होना शुरू हो गया है। रोजाना कोई न कोई अधिकारी यहां सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने आ रहा है। गत रात्रि लुधियाना रेंज की डीआईजी धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur) ने सुरक्षा का जायजा लिया।
अनाज मंडी ईसडू में बनेगा हेलीपैड
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) हेलीकॉप्टर से आएंगे, इसके लिए अनाज मंडी ईसडू (Grain Market Isdu) में हेलीपैड बनाया जा रहा है। जहां से करीब 200 मीटर दूर शहीद की प्रतिमा है। हेलीपैड से सीएम की गाड़ियों का काफिला वहां जाएगा और श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम वापस चले जाएंगे। सीएम के आने से पहले सुरक्षा प्रबंधों का रिव्यू किया गया।
ये भी पढ़ेः Punjab : पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब की Maan Sarkar ले सकती है बड़ा फ़ैसला
डीआईजी धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur) और एसएसपी खन्ना अश्विनी गोत्याल (Ashwini Gotyal) ने हेलीपैड से लेकर शहीद के बुत तक रूट का जायजा लिया। प्रत्येक प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। इस रूट पर किसी को आने जाने की अनुमति नहीं होगी। बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है।