Punjab News:CM मान ने कारोबारियों को बड़ा तोहफ़ा दे दिया

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने पंजाब के कारोबारियों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि पंजाब की मान सरकार ने जी.एस.टी. (GST) की 31 मार्च 2023 तक हुई असैसमैंटों के बकाया जमा करने के लिए व्यापारिक समुदाय को बड़े तोहफे की घोषणा की है। इसके अनुसार दुगरी फेज-1 में शीतला माता मंदिर, मोराडो कॉलोनी (Morado Colony) के सामने एक शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य राजस्व अधिकारी (State Revenue Officer) एच.एस. डिंपल ने की। इस मौके पर काफी संख्या में मौजूद व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 1 लाख रुपए तक के कुल कर, ब्याज और जुर्माने वाले व्यापारियों को कोई राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है। इन व्यापारियों का कुल ब्याज, टैक्स और जुर्माना माफ कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब की जनता को सीएम मान का तोहफा.. श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट जनता को समर्पित किया

Pic Social media

आपको बता दें कि एक लाख से ज्यादा और एक करोड़ से कम राशि (कर, ब्याज और जुर्माना) वाले व्यापारियों को टैक्स का केवल आधा हिस्सा ही जमा करना होगा। कुछ व्यापारियों के पूछने पर उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर किसी व्यापारी की वैट विभाग, पंजाब की कुल देनदारी 90 हजार या 98 हजार रुपए है तो उसे कोई राशि जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। अगर व्यापारी की कुल देनदारी 1,00,010 है, जिसमें 30 हजार कर राशि, 70 हजार ब्याज जुर्माना है, तो उसे 30 हजार की आधी राशि यानी मात्र 15 हजार रुपए ही जमा करने होंगे।

टैक्स इंस्पैक्टर जसबीर कौर, सुनील कुमार शर्मा, जसबीर सिंह, मीनाक्षी गुप्ता, हरजीत सिंह, हैप्पी सिंह और डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित शर्मा लुधियाना यहां मौजूद रहे। फास्टनर सप्लायर्स एसोसिएशन, लुधियाना के अध्यक्ष राज कुमार सिंगला जो फास्टनर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि यह योजना व्यापारियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। इस अवसर पर अन्य एसोसिएशनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।