ज्योति शिंदे, ख़बरीमीडिया
Punjab News: पंजाब विधानसभा का विंटर सेशन (Winter Session) आज से शुरू हो गया है। विंटर सेशन शहीदों को नमन के साथ शुरु हुआ है। विधानसभा सत्र स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) के शहीदों को याद करने व 2 मिनट का मौन धारण करने के साथ शुरू हुआ। फिलहाल प्रश्न-उत्तर राउंड शुरू हुआ है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सत्र को वैध करार दिया था। जिसके बाद CM भगवंत मान से 28 और 29 नवंबर को शीतकालीन सत्र बुलाने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के लोगों को बड़ी राहत, अब सस्ती मिलेगी दाल, जानें कैसे खरीदें
ये भी पढ़ेंः पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम लॉन्च, सीएम भगवंत मान और केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी
प्रश्न-उत्तर राउंड के दौरान आप विधायक कुलवंत सिंह ने अवैध टैक्सियों की समस्या को विधानसभा में रखा। जिस पर मंत्री लालजीत भुल्लर ने बताया कि 2023 पॉलिसी पर काम किया जा रहा है। जिसमें ओला, ऊबर व बला-बला टैक्सियों की रजिस्ट्रेशन की जाएगी। अगर अभी कोई टैक्सी बिना पीली नंबर प्लेट के चल रही है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष ने भी सेशन से पहले ही AAP सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कर्मचारियों ने भी सचिवालय में मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की है। कर्मचारी सत्र शुरू होने से पहले सचिवालय की पार्किंग में पहुंच गए। जहां से बैठक के बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों के हक में नहीं हैं। कर्मचारियों ने जल्द ही डीए की किश्त को जारी करने की मांग उठाई है।
विपक्ष नेता व कांग्रेस विधायक (Congress MLA) प्रताप सिंह बाजवा ने AAP सरकार पर सवाल खड़े कर दिये। बाजवा ने मुद्दा उठाया कि पंजाब सरकार ने डेढ़ साल में माइनिंग विभाग को तीसरा मंत्री दिया है, लेकिन इससे फायदा क्या हुआ।
चार विधेयक पेश करने की तैयारी
पंजाब सरकार इस सत्र में दो वित्त विधेयक पेश करेगी, जो पंजाब राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक 2023 और पंजाब माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक को एजेंडे में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय स्टांप (पंजाब संशोधन) विधेयक 2023 को भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा एक अन्य विधेयक पंजाब नहर एवं जल निकास विधेयक भी सदन में पेश किया जा सकता है।
सरकार को घेरने की तैयारी
2 दिन वाले सत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार को विपक्ष ने घेरने की तैयारी भी कर ली है। 1 नवंबर की डिबेट में न जाने के बाद विपक्ष के नेता पहली बार सीएम भगवंत मान के सामने होंगे। जिसके चलते जहां AAP विपक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास करेगी।