Punjab News: बदल जाएगी पंजाब के इस रेलवे स्टेशन की सूरत..पढ़िए अच्छी ख़बर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के अमृतसर के रेलवे स्टेशन (Railway Station) को बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रेलवे विभाग ने अमृतसर (Amritsar) के रेलवे स्टेशन को रि-डवपलमेंट (Re-Development) करने का निर्णय लिया है। अब इस स्टेशन में सिख हेरिटेज लुक (Sikh Heritage Look) में रि-डेवलप होगा, जिसमें हर प्लेटफार्म पर लिफ्ट-एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः NOC खत्म करने पर CM मान का बड़ा बयान..बोले अवैध कॉलोनी नहीं कटने देंगे..अड़चनें दूर होंगी

Pic Social media

आपको बता दें कि 4 साल पहले यानी 2020 में जारी Udi प्रिंट में स्टेशन की बिल्डिंग का बाहरी लुक मॉर्डन आर्किटेक्ट से इंस्पायर था, लेकिन अब नए Udi प्रिंट में स्टेशन को सिख हेरिटेज का लुक दे दिया गया है। इस प्रिंट को अमलीरूप देने के लिए रेलवे 849 करोड़ खर्च करने का फैसला की है। 54 पेज के इसके मास्टर प्लान के मुताबिक स्टेशन का दायरा 266 एकड़ तक बढ़ा जाएगा, जो कि वर्तमान स्टेशन से चार गुना बड़ा होगा। सभी प्लेटफार्म ट्रॉली लेवल पर होंग और यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ना नहीं होगा। स्टेशन बिल्डिंग एरिया (Station Building Area) को 7 भागों में बांट दिया जाएगा, जिसका कुल एरिया 135890 स्क्वायर मीटर करने का फैसला किया गया है। स्टेशन में एंट्री और एक्जिट के लिए जो पुल बनेगा, उसमें एक साथ 1500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। हर प्लेटफॉर्म में लिफ्ट और स्मार्ट स्क्रीन लगेगी और स्मार्ट शौचालय भी बनाया जाएगा।

स्टेशन में बनेगी 5 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग

स्टेशन पर 3 जगह पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाएगी। जहां इसमें 754 फोर ह्वीलर, 302 टू ह्वीलर और 147 ऑटो पार्क हो सकेंगे। स्टेशन के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में सरफेस पार्किंग होंगी। उत्तरी हिस्से की सरफेस पार्किंग में 400 वाहन पार्क हो सकेंगे। दक्षिणी हिस्से में लगभग 290 वाहन पार्क हो पाएंगे। वहीं उत्तरी हिस्से में पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किग बनेगी, जिसकी क्षमता 514 फोरव्हीलर वाहनों की है।

Pic Social media

2058 तक हर घंटे 1 लाख लोगों के आने का अनुमान

आपको बता दें कि इस स्टेशन पर साल 2018 में हर घंटे लगभग 4890 यात्री आते-जाते थे, 2023 में 5567 हो गए। रेलवे के मुताबिक 2038 तक 7769 और 2058 में 1,06,033 तक पहुंच जाएगी। सभी 17 प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एक्सीलेटर और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी, जिसमें एक समय में हजारों चौपहिया-दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। वेटिंग रूम में 1800 लोगों के एकसाथ बैठ पाएंगे।