Punjab

Punjab News: सैंपल जांच के लिए भेजे गए, कीटनाशक अधिनियम के तहत FIR दर्ज: Gurmeet Khudiyaan

पंजाब
Spread the love

होशियारपुर में प्रतिबंधित कीटनाशक जब्त

उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी: कृषि मंत्री

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत घटिया और अवैध कृषि इनपुट्स के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत पंजाब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने होशियारपुर जिले में दो फर्मों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित कीटनाशक और एक्सपायरी स्टॉक जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Chandigarh: 522 लाभार्थियों को 9.14 करोड़ रुपये की ऋण राशि जारी – डॉ. बलजीत कौर

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सरदार गुरमीत सिंह खुडियां ने बताया कि संयुक्त निदेशक (एक्सटेंशन और ट्रेनिंग) दिलबाग सिंह की निगरानी में एक विशेष टीम ने होशियारपुर की नई अनाज मंडी में स्थित एम/एस जनक राज नरिंदर कुमार फर्म पर अचानक छापा मारा। जांच के दौरान टीम को Ammonium Salt of Glyphosate 71% SG के 99 पैकेट (प्रत्येक 100 ग्राम), जो कि आईप्रोकेम एग्री केयर, पंचकूला, हरियाणा द्वारा निर्मित और विपणन किए गए थे, बरामद हुए, जो कि प्रतिबंधित कीटनाशक है।

कृषि मंत्री ने आगे बताया कि छापेमारी के दौरान कई एक्सपायरी और अवैध कीटनाशक भी बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:-

  • पेंडिमेथालिन (1 लीटर) – 20 पैक
  • प्रोफेनोफॉस+सायपरमेथ्रिन (1 लीटर) – 10 पैक
  • थायामेथोक्सम (250 ग्राम) – 40 पैक
  • कार्बेन्डाजिम (250 ग्राम) – 5 पैक
  • क्लोडिनाफॉप प्रोपारगाइल (160 ग्राम) – 75 पैक
  • एट्राजीन (500 ग्राम) – 23 पैक
  • मेटालैक्सिल+मैनकोजेब (250 ग्राम) – 5 पैक
  • मैनकोजेब (1 लीटर) – 10 पैक

कृषि मंत्री खुडियां ने बताया कि मौके से नमूने लिए गए हैं और कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के तहत थाना मॉडल टाउन, होशियारपुर में FIR दर्ज की गई है।

एक अन्य कार्रवाई में, कृषि मंत्री ने बताया कि टीम ने नई अनाज मंडी स्थित एम/एस विज ट्रेडर्स पर भी छापा मारा, जहां से कीटनाशक, खाद और बीजों के दो-दो नमूने लिए गए। यह फर्म बिना उचित लाइसेंस अनुमोदन के संचालन कर रही थी, जिस कारण वहां पेस्टिसाइड्स और बीजों की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही कृषि इनपुट्स खरीदें और हर खरीद का बिल अवश्य लें।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब में 10 हजार पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, CM मान ने किया बड़ा ऐलान

वहीं, कृषि विभाग के प्रशासनिक सचिव डॉ. बसंत गर्ग ने कहा कि राज्य के सभी मुख्य कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कृषि इनपुट्स विक्रेताओं, निर्माण और विपणन कंपनियों की नियमित जांच करते रहें, जिससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकें।