Punjab News: पंजाब कैबिनेट की बैठक खत्म..इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग में आज सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में हुई, इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए। मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) के दौरान कई फैसले लिए गए हैं। इन अहम फैसलों पर लगी मुहर…
ये भी पढ़ेः 24 फरवरी को पंजाब के होशियारपुर जाएंगे CM मान..गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि बीते दिनों सुल्तानपुर लोधी में पंजाब पुलिस के होमगार्ड जसपाल सिंह की मौत हो गई थी। उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान मीटिंग (Meeting) के दौरान किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एम.एम.एस.ई. विंग की स्थापना की गई है, जहां हर तरह की समस्या का हल होगा। हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने कहा कि छोटे उद्योग पंजाब में लग रहे हैं, इस कारण ही यह फैसला लिया गया है।

मीटिंग के दौरान पंजाब (Punjab) में अध्यापकों की तबादला नीति में भी संशोधन किया गया है, जिससे अध्यापकों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही सैनिकों की विधवाओं की जंगी जागीर राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। पंजाब में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए उम्र में छूट दी गई है। कच्चे अध्यापक, गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए आयु सीमा 37 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष कर दी गई है।