Punjab के सीएम मान ने कहा कि नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम से गांवों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने नशे के खिलाफ राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा है कि उनकी सरकार (Government) इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए योजनाबद्ध और कठोर कदम उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने नशा तस्करों (Drug Smugglers) के खिलाफ कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं की, बल्कि उन्हें संरक्षण देकर प्रदेश को नशे की गिरफ्त में धकेल दिया। पढ़िए पूरी खबर…
नशे के खिलाफ योजनाबद्ध जंग
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम से गांवों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह जंग योजनाबद्ध और सुचारू ढंग से लड़ी जा रही है, जिसके नतीजे सामने आ रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि नशे की सप्लाई लाइन को तोड़ा जा रहा है, तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है और नशा पीड़ितों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने सरकारी बसों को लेकर लिया बड़ा फैसला, आम लोगों को मिलेगी राहत
नशा तस्करों की संपत्ति जब्त
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य सरकार नशा तस्करों को फलने-फूलने की इजाजत नहीं देगी। पहली बार गैर-कानूनी तरीके से अर्जित तस्करों की संपत्ति को जब्त या नष्ट किया जा रहा है, जिससे दूसरों के लिए मिसाल कायम हो। उन्होंने बताया कि बड़ी मछलियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है और नशे की सप्लाई लाइन पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई है।
पिछली सरकारों पर निशाना
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नशा तस्करों को संरक्षण देकर इस गैर-कानूनी कारोबार को बढ़ावा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती नेताओं ने अपने निजी हितों के लिए जनता को मूर्ख बनाया और राज्य के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके विपरीत, वर्तमान सरकार ने नशे के खिलाफ सफाई अभियान शुरू किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने सरकारी बसों को लेकर लिया बड़ा फैसला, आम लोगों को मिलेगी राहत
नशे के अवशेष भी होंगे खत्म
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि नशे की फसल को नष्ट कर दिया गया है, लेकिन इसके कुछ बीज अभी भी बाकी हैं, जिन्हें जल्द ही पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस जंग में साथ देने की अपील की, जिससे पंजाब को नशा-मुक्त बनाया जा सके।

