Punjab

Punjab News: जनता ने पंजाब को गुमराह करने वालों का अहंकार तोड़ा- CM Mann

पंजाब
Spread the love

Punjab के सीएम मान ने कहा कि उपचुनाव में जनता ने पंजाब को गुमराह करने वालों का अहंकार तोड़ दिया है।

Punjab News: पंजाब में हाल ही में हुए उपचुनाव (By-Elections) में ‘आप’ पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 3 सीटों पर जीत हासिल की। विशेष रूप से कांग्रेस के मजबूत गढ़ों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की यह जीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उपचुनाव के रिजल्ट से पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा मिली है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) जीत से बहुत खुश हैं। सीएम मान ने कहा कि उपचुनाव में जनता ने पंजाब को गुमराह करने वालों का अहंकार तोड़ दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: नव-नियुक्त युवाओं ने पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए CM Mann की सराहना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब की 4 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर हुए उपचुनाव में 3 सीटें ‘आप’ पार्टी ने जीत लीं। इनमें होशियारपुर जिले के चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार, गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और मुक्तसर के गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों जीते।

वहीं एक सीट बरनाला में कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते। यह सीट संगरूर से AAP सांसद बने गुरमीत सिंह मीत हेयर का गढ़ रही।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेताओं को मिली हार

उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री एवं बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल को हार का सामना करना पड़ा जबकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नियां भी उपचुनाव में हार गईं। सीएम मान (CM Mann) ने इन सीटों पर विशेष रणनीति बनाई थी और विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाते हुए चुनावी घेराबंदी की थी।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने 32 महीनों में 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर रचा इतिहास

पंजाब की जनता ने उन दलों को सत्ता से बेदखल कर दिया

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का आत्मविश्वास और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन दलों को सत्ता से बेदखल कर दिया है जो हर 5 साल बाद उन्हें “लूटने” के लिए सत्ता की कुर्सी का खेल खेलते थे। सीएम मान ने बताया कि अब जनता ने उनकी सरकार को सेवा करने का मौका दिया है और वह उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।