Punjab News: पंजाब की जेलों में नशे की एंट्री रोकने के लिए मान सरकार उठाने जा रही बड़ा क़दम

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब की जेलों में नशे की एंट्री रोकने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) बड़ा कमद उठाने जा रही है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने पंजाब की जेलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय किया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) की सख्ती के बाद यह फैसला लिया गया है। जेल में कोई व्यक्ति नशा, मोबाइल व अन्य पाबंदीशुदा सामान न छिपाकर ले जाए, इसके लिए अब पंजाब की जेलों में एक्सरे बेस्ड फुल बॉडी स्कैनर व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। निजी कंपनी के मदद से जेलों में सुरक्षा बढ़ाने का काम फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा और 3 महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी। साथ ही जेलों में बाहर से सामान फेंकने की घटनाओं को रोकने के लिए जाली लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब में घर बनाने वाले लोगों को मान सरकार देने जा रही है बड़ी राहत

Pic Social Media

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब में जेलों की सुरक्षा के मामले को लेकर सुनवाई जारी है। इसे लेकर पुलिस से जेलों की सुरक्षा में सुधार करने के लिए पुलिस से योजना की मांग की गई थी। हाईकोर्ट का कहना है कि जेलों की सुरक्षा में चूक किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में हाईकोर्ट में 7 फरवरी को पुलिस द्वारा प्रोग्रेस रिपोर्ट की जाएगी। इसके साथ ही नई हाई सिक्योरिटी जेल लुधियाना के गांव गोरसिया कादर बख्श में बनाई जाएगी। इसमें अपराधियों को स्पेशल बैरकों में रखा जाएगा। वहीं कैदियों के केसों की सुनवाई भी जेल से हो सकेगी, जिसके लिए जेलों में चैंबर बनाए जाएंगें।