कैबिनेट मंत्री ने लिया बागवानी विभाग के कार्यों की प्रगति का जायज़ा
Punjab News: फूलों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए, बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने आज अधिकारियों को फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए। मोहिंदर भगत सोमवार को पंजाब सिविल सचिवालय में बागवानी विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आज के समय में फूलों की मांग हर जगह बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी आयोजन या कार्यक्रम फूलों की सजावट के बिना पूरा नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें: Punjab New: “सेफ पंजाब” पोर्टल की मदद से नशा विरोधी जंग में 5,000 से अधिक एफ.आई.आर. दर्ज: हरपाल सिंह चीमा
बागवानी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार फूलों के बीज उत्पादन के लिए किसानों को विशेष रूप से 14,000 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Punjab News: काली माता मंदिर में नतमस्तक हुए CM भगवंत सिंह मान
विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान बागवानी सचिव बसंत गर्ग और निदेशक बागवानी शैलिंदर कौर ने किसानों के हित में चलाई जा रही पहलों और विभाग में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में मंत्री को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मान सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

