Punjab News: पंजाब के लोगों को पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि अब पंजाब के लोग घर बैठे ही रजिस्ट्री (Registry) करवा सकेंगे। इसके लिए पंजाब के हर जिले के डीसी (DC) को जिम्मेदारी दी गई है। जिले के अंतर्गत आने वाले गांवों को पांच से 10 गांवों के समूह में बांट दिया जाएगा। फिर तहसीलदार गांवों में जाकर रजिस्ट्री करेंगे। इससे पंजाब के लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए डीसी ऑफिस (DC office) या तहसील जाना नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ PGI में 2.20 करोड़ की लागत से लगेगा एडवांस्ड फायर सिस्टम..ये होगी खूबी
यह आदेश सीएम भगवंत सिंह मान ने पंजाब भवन में प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के साथ हुई बैठक में दिया। इसमें सीएम ने जिलास्तरीय विकास कार्यों की रिपोर्ट भी तलब की। सीएम मान ने राज्य में घर-घर सेवाएं योजना को लागू करने पर जिलों की कारगुजारी पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 43 नागरिक सेवाओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने में सरकार सफल रही है।
पराली निस्तारण योजना को लेकर सुझाव मांगे
पंजाब सरकार पराली निस्तारण की योजना को गंभीरता से ले रही है। सीएम ने प्रत्येक जिले के डीसी से पराली निस्तारण योजना को लेकर सुझाव मांगे हैं। इसको लेकर सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पराली एक बड़ी समस्या है, इसका प्रदेशवासियों को भी एकजुट होकर समाधान करना होगा। आपको बता दें कि पराली मामले में 22 फरवरी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई है। सरकार को पराली से जुड़े मुद्दे पर संशोधित एक्शन प्लान देना है।
केंद्र ने पांच हजार करोड़ रुपये रोके
इस दौरान सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) ने ग्रामीण विकास फंड का पांच हजार करोड़ रुपये रोक लिया है। इस कारण से 67 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का काम अधूरा है। इस मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वाई चंद्रचूड़ की अदालत में इस केस की सुनवाई है।
150 नए आम आदमी क्लीनिक खुलेंगे
सीएम मान ने पंजाब भवन में प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के साथ हुई बैठक में बताया कि पंजाब में 664 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं। इनमें 98 लाख के करीब मरीज इलाज का लाभ उठा चुके हैं। अब तक 40.50 करोड़ की दवाएं और 5.77 करोड़ के लैब टेस्ट की सुविधा का दी जा चुकी है। इस माह तक 150 नए आम आदमी क्लीनिक खुलेंगे। आम आदमी क्लीनिक की प्रदेशभर में क्या स्थिति है, इसकी जांच के लिए सीएम ने प्रदेश के सभी डीसी से समय-समय पर जांच रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया।
सभी सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध हों दवाएं
सीएम ने सभी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवाएं उपलब्ध कराने को कहा है। किसी भी सरकारी अस्पताल में अगर दवा का स्टॉक खत्म है या नहीं है तो अस्पताल के एसएमओ, एमओ और अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों की यह जिम्मेदारी है कि मरीज को अस्पताल के अंदर ही दवाएं उपलब्ध कराएं।
जिला और सब डिवीजनल अस्पतालों में 276 दवाएं पहले ही अनिवार्य दवाओं की सूची में शामिल की जा चुकी हैं। राज्य सरकार ने सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए फरिश्ते स्कीम की शुरूआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत नजदीकी अस्पताल में पीड़ित का इलाज फ्री में किया जाएगा। राज्य भर में इस स्कीम के अंतर्गत 52 पैकेज निर्धारित किए गए हैं और 495 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
प्रत्येक गांव में नहरी पानी मुहैया कराएं
सीएम ने पंजाब के प्रत्येक गांव में नहरी पानी मुहैया कराने का भी आदेश दिया है। जिले के डीसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अमृतसर, बठिंडा, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, एसएएस नगर और तरनतारन जिलों में 13 नए स्कूल ऑफ एमिनेंस खोलने की घोषणा की।
दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
सीएम ने इस बैठक में अधिकारियों को दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा है। इस प्रोजेक्ट से दिल्ली से पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों खासकर माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थान पर माथा टेकने के इच्छुक यात्रियों का समय, पैसे और ऊर्जा की बड़ी बचत होगी। 254 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर 11,510 करोड़ रुपये का खर्च होना है।
इन विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए ये आदेश
डिप्टी कमिश्नरों को जिला शिक्षा विकास समिति के साथ बैठक कर स्कूलों का औचक दौरा करके विद्यार्थियों को स्कूली वर्दियां समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
स्कूल कैंपस के अंदर खतरा बने वृक्षों और असुरक्षित इमारतों संबंधी एसओपी लागू करने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही सीएम ने मनरेगा के सुचारु करने को कहा। सीएम ने कहा कि राज्य में इस योजना के अंतर्गत 308 लाख दिहाड़ी सुनिश्चित कर 8.17 लाख परिवारों को रोजगार दिया जा चुका है।