Punjab News: अमृतसर से शिमला के लिए उड़ान..कितना होगा किराया?

पंजाब
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor
Punjab News:
अमृतसर से शिमला (Shimla) के लिए उड़ान जल्द ही शुरू होने वाली है। दोनों शहरों के बीच 16 नवंबर को फ्लाइटें शुरू हो जाएगी। एयरलाइन नाम की यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन ही यात्रियों को सफर करवाएगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: गुड न्यूज़.. दिवाली की रात एयर क्वालिटी में सुधार

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Punjab की मान सरकार का गिफ़्ट..पंजाब से दिल्ली आना आसान

पंजाब के इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर से शिमला के लिए 16 नवंबर से उड़ान शुरू होगी। इसका किराया 1919 रुपए निर्धारित किया गया है। ‘उड़ान योजना’ के तहत किराए पर सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। इस रूट पर उड़ान शुरू होने से यात्री एक घंटे में अमृतसर से शिमला पहुंच पाएंगे। इससे टूरिज्म इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा।

अमृतसर-शिमला रूट पर सप्ताह में तीन बार फ्लाइट उड़ेगी। यह उड़ान प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। शिमला से अमृतसर के लिए सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर फ्लाइट होगी, जो सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से शिमला के लिए सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर उड़ान होगी। ये फ्लाइट शिमला में सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी।

सप्ताह में तीन दिन ही भरेगीं उड़ान

गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Guru Ramdas Ji International Airport) के प्रवक्ता ने बताया कि यह फ्लाइट अमृतसर से मंगलवार वीरवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।

व्यापारियों को ज्यादा होगा फायदा

सप्ताह में तीन दिन उड़ने वाली इस फ्लाइट का अमृतसर से शिमला और शिमला से अमृतसर के व्यापारियों को ज्यादा फायदा होने वाला है। पता चला है कि आने वाले दिनों में यह फ्लाइट रोजाना कर दी जाएगी। तो वहीं दूसरी तरफ एनआरआइज को कनाडा अमेरिका-आस्ट्रेलिया से दिल्ली पहुंचने के लिए इतना परेशान नहीं होना पड़ेगा, जितना दिल्ली से अपने गांव तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। कारण है जालंधर तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल मौजूद होने के बावजूद हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है। करोना के बाद आदमपुर एयरपोर्ट बंद हो गया और पौने चार साल बीत जाने के बावजूद फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी।

ऐसे में अब वर्ष 2023 में यानी 31 दिसंबर से पहले फ्लाइट शुरू होने को लेकर डाउट अभी बना हुआ है। हालांकि सिविल एविएशन से संबंधित अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में फ्लाइट शुरू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री व सांसद कर चुके हैं केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से संपर्क आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करने का मसला लोकसभा उपचुनाव के दौरान भी उठा।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr