Punjab News: फिरोजपुर रोड शो में दलितों की स्कॉलरशिप को लेकर CM मान का बड़ा वादा

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने लोकसभा क्षेत्र फिरोजपुर के जलालाबाद में रोड शो किया। इस दौरान सीएम मान ने पंजाब की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (Congress Government) और केंद्र की एनडीए सरकार (NDA government) पर निशाना साधा है। सीएम भगवंत सिंह मान ने दलित छात्रों की स्कॉलरशिप (Scholarship) में घपले करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ेंः Punjab में बीजेपी को बड़ा झटका..पूर्व विधायक AAP पार्टी में शामिल

सीएम मान ने कहा कि आज भी हम दलित परिवारों के घरों की स्थिति से भलीभांति जानते हैं, हम बिना भेदभाव के हर समाज के लिए काम कर रहे हैं,जबकि अपने ही समाज को लूटने वाले विरोधी आज हम पर उंगली उठाने का काम रहे हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब (Punjab) की सत्ता पर काबिज होने के बाद के अपने शेयर करते हुए कहा कि जब मैंने फाइलें खंगालीं, तो पता चला कि दलितों की स्कॉलरशिप खा ली गई है। सीएम ने कहा कि स्कॉलरशिप दो तरह की होती है, एक प्री-मैट्रिक के लिए और एक पोस्ट-मैट्रिक के लिए, जिसमें 30 % पंजाब सरकार देती है,जबकि 70 फीसदी देने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर केंद्र के साथ साठगांठ करके स्कॉलरशिप की राशि गबन करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेः Punjab में और मजबूत हुई AAP..CM मान ने 2 नेताओं को ज्वाइन कराई पार्टी

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि मेरे पास अब तक पंजाबियों को दी गई 43000 नौकरियों का पूरा लेखा जोखा है। सभी युवा लड़के-लड़कियों ने पंजाबी का लिखित पेपर पास किया है और सरकारी नौकरी पाई है। अगर किसी बच्चे की पढ़ाई का एक साल बर्बाद हो जाता है, तो जीवन का एक साल बर्बाद हो जाता है,इसलिए हमने कॉलेजों से कहा है कि पोस्ट-मैट्रिक या प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के कारण किसी भी बच्चे का रोल नंबर या उसका कोई सर्टिफिकेट नहीं रोका जाए।