Punjab News: CM मान का बड़ा तोहफा..अक्टूबर से महिलाओं के खाते में जाएंगे इतने रुपए

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम मान सोमवार को लुधियाना (Ludhiana) संसदीय क्षेत्र से अशोक पराशर पप्पी के लिए रोड शो का आयोजन किया। इस बीच उन्होंने राज्य की महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति महीना जल्द देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ेः Punjab News: Cm Mann ने फरीदकोट से AAP उम्मीदवार करमजीत के लिए मांगे वोट..कहा इनका जीतना जरूरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि अक्टूबर तक बजट से लगभग 7 हजार करोड़ की बचत होने जा रही है। इस पैसे से और इसी महीने से वह अपनी पहली गारंटी महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने को पूरा करेंगे। महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति महीना देने के लिए लगभग 55 सौ करोड़ रुपये खर्च आना है।

लोकसभा चुनाव में आप को नंबर वन बनाना उद्देश्य: सीएम मान

सीएम मान ने कहा कि जब हमारे पास 7 हजार करोड़ रुपये हो जाएंगे तो वे इस गारंटी को शुरू कर देंगे ताकि अगर एक बार योजना शुरू हो जाए तो फिर बंद न हो।

उन्होंने लुधियाना के मतदाताओं (Voters) से अपील की कि वे इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को नंबर एक बना दें ताकि पार्टी का सांसद केंद्र से योजनाएं लाकर लुधियाना के विकास में भी नंबर एक बना सके। सीएम मान ने कहा कि कड़ी धूप में भी लोगों का घंटों रोड शो के लिए खड़ा रहना इसका प्रमाण है कि लोग आम आदमी पार्टी को दिल से चाहते हैं।

ये भी पढ़ेः ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव: CM भगवंत मान

पंजाब में 1 जून को होगा मतदान

पंजाब में आने वाली 1 जून को वोटिंग (Voting) होनी है। ऐसे में राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जोरो से जुटे हैं। इसी क्रम में सीएम भगवंत मान और सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) भी पंजाब में जमकर रैलियां कर रहे हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है।