Punjab

Punjab News: कारोबारियों से CM Mann ने बड़ा वादा कर दिया

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Mann ने त्योहारों के मौसम के दौरान व्यापारियों और कारोबारियों को नहीं करेगा परेशान

Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने कारोबारियों (Businessmen) से बड़ा वादा किया है। पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। इसी के अनुसार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने त्योहारों के मौसम के दौरान व्यापारियों और कारोबारियों को परेशान करने से रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई के लिए सीएम मान (CM Mann) और वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Minister Harpal Cheema) का आभार व्यक्त जताया है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब फायर एंड इमरजेंसी सर्विस बिल पर लगी गवर्नर की मुहर, पंजाब वासियों को मिलेगी राहत

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्य सरकार को ऐसी खबरें मिली थीं कि आबकारी विभाग (Excise Department) के कुछ अधिकारी त्योहारों के चलते बहुत ज्यादा छापेमारी की जा रही हैं। इससे व्यापारियों और आम लोगों को काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने अधिकारियों को ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann सरकार का अपराधियों पर प्रहार..लॉ एंड आर्डर बेहतर

पंजाब सरकार ने आबकारी और टैक्स अधिकारियों को दिए निर्देश

मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने कहा कि त्यौहार के दिन कारोबार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इन दिनों में व्यापार और बाजारों में खरीदारी को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान किसी को बिना वजह परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आबकारी और टैक्स अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो किसी को भी परेशान न करें। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मंत्री हरपाल चीमा की तरफ से दिए गए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सरकार को सूचित कर सकते है।