Punjab

Punjab News: CM Maan की सराहनीय पहल, आत्मनिर्भर बनने जा रही है पंजाब की महिलाएं

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। पंजाब की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएम मान की सराहनीय पहल शुरू की है। इसके तहत महिलाओं के लिए एक स्पेशल मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाने वाला है। इस बात की जानकारी प्रदेश की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने दी है।
ये भी पढ़ेः Punjab News: Maan सरकार का अहम फैसला..पंजाब के Teachers के लिए नए Order जारी

Punjab
Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने बताया कि जिला श्री मुक्तसर साहिब के मलोट में 10 सितंबर को एक स्पेशल मेगा प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा, जो महिलाओं के लिए होगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में कई नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

कैंप की जानकारी देते हुए मंत्री कौर ने बताया कि इस कैंप में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी महिलाओं को कंपनियों द्वारा जॉब के ऑफर दिए जाएंगे। इस कैंप का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से पंजाब रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।

अधिकारियों को दिए निर्देश: डॉ. बलजीत कौर

इसी तरह के रोजगार कैंप राज्य के सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljeet Kaur) ने आगे बताया कि स्वरोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों को इस कैंप में लोन भी उपलब्ध करावाया जाएगा। मंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए गांवों तक इस कैंप के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ेः Punjab: पठानकोट के किसान की बेटी बनी भारतीय सेना में कमीशंड अधिकारी

मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljeet Kaur) कहा कि पंजाब सरकार अलग-अलग सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, उन्हें सशक्त बनाने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।