Punjab News: पंजाब से बिजली कनेक्शन को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नए बिजली कनेक्शनों को लेकर अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation) ने निवासियों को राहत देते हुए पंजाब स्टेट पावर निगम (Punjab State Power Corporation) को निर्देश दिए हैं कि एन.ओ.सी (NOC) अमृतसर (Amritsa) के बाहरी इलाकों में लागू नहीं किया जाएगा। ऐसे में बिजली कनेक्शन संबंधी एन.ओ.सी के लिए आम लोगों को नगर निगम न भेजा जाए।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को इंसुलिन न देने पर भड़के CM मान..बोले ‘तानाशाही की भी एक सीमा होती है’
नगर निगम द्वारा यह निर्देश पिछले हफ्ते पावरकॉम के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान लिया गया। नगर निगम कमिश्नर की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में अतिरिक्त कमिश्नर एमटीपी सुरेंद्र सिंह, एम.टी.पी. नरेन्द्र शर्मा, मेहरबान सिंह तथा पावरकॉम के कार्यकारी इंजीनियर गगनदीप सिंह शामिल हुए। बैठक के दौरान पावरकाम के अधिकारियों ने कहा कि अमृतसर (Amritsa) अंदरूनी शहर के विभिन्न संस्थानों के बिजली कनेक्शनों संबंधी बहुत से आवेदन हैं, जो पावरकॉम के पास एन.ओ.सी न मिलने की वजह से पेंडिंग चल रहे हैं और पावरकॉम द्वारा नगर निगम को इन संस्थानों को एन.ओ.सी जारी करने के लिए लिखा भी जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः आज से पंजाब के CM भगवंत मान का धुआंधार प्रचार शुरू.. दोआबा में करेंगे चुनावी रैली
पावरकॉम अधिकारियों के मुताबिक आम पब्लिक को एन.ओ.सी. (NOC) मिलने के कारण बिजली कनेक्शन पास करवाने में काफ़ी परेशानी हो रही है, जिस पर नगर निगम कमिश्नर एवं अधिकारियों ने जानकारी दी कि 3 जुलाई 2023 को जारी पत्र नंबर सी 316 एवं 26 मई 2023 को जारी पत्र नंबर-184 द्वारा पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इस निर्देश में यह कहा गया है कि ये निर्देश केवल अंदरूनी शहर में ही लागू होते हैं, जबकि बाहरी इलाकों में एन.ओ.सी संबंधी कोई भी निर्देश लागू नहीं किया जाएगा। इस संबंधी निगम कमिश्नर ने निगरान इंजीनियर पी.एस.पी.सी.एल. सिटी सर्किल को निर्देश दिए कि वे अंदरूनी शहर से बाहरी जोनों में बिजली कनेक्शनों संबंधी आम लोगों को नगर निगम की ओर एन.ओ.सी के लिए न भेजे, जिससे आम जनता को किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े।