Punjab

Punjab News: दिवाली से पहले 2 स्कूलों को मिलेगा School of Eminence का तोहफा!

पंजाब
Spread the love

Punjab में दिवाली से पहले 2 स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस का तोहफा मिलेगा।

Punjab News: पंजाब में दिवाली से पहले 2 स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) का तोहफा मिलेगा। बता दें कि आप विधायक अशोक पराशर पप्पी (Ashok Parashar Pappi) का प्रयास अगर कामयाब रहा तो हल्का सेंट्रल में दिवाली से पहले 2 नए स्कूल ऑफ एमिनेंस में कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। पिछले काफी समय से बनकर तैयार हो चुके किदवई नगर और मिलरगंज के स्कूलों में विद्यार्थियों की क्लासेज शुरू करने को लेकर विधायक पराशर और जिलाधीश साक्षी साहनी लगातार विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः भ्रष्टाचार पर अफसरों को Maan सरकार का अल्टीमेटम..मंत्री अनमोल गगन मान ने चेताया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि शनिवार को भी विधायक पराशर व DC विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर दोनों स्कूलों में पहुंचे, जहां स्कूल शुरू करने से पहले यहां शिक्षा व स्टूडेंट्स के लिहाज से पेंडिंग कार्य को तय समय में कंप्लीट करने के लिए काफी देर तक चर्चा हुई। DC ने शिक्षा विभाग (Education Department) को जल्दी ही अपनी जरूरतें बताने हेतु कहा है जिससे समय रहते सभी कार्य पूरे हो सकें।

विधायक और डीसी ने दोनों स्कूल किए विजिट

हलका सेंट्रल के किदवई नगर और मिलरगंज में निर्माणाधीन 2 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ (School of Eminence) इसी वर्ष शुरू करने की योजना है, जिसे लेकर विधायक और डीसी ने दोनों स्कूल विजिट किए।

विधायक पराशर ने बताया कि इन स्कूलों को स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, लैब, सीसीटीवी निगरानी और विभिन्न खेलों के लिए मैदान जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। किदवई नगर में एस.ओ.ई. का निर्माण लुधियाना नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा और मिलरगंज में लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है जिनका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन स्कूलों की शुरुआत का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाना है।

आप विधायक अशोक पराशर पप्पी (Ashok Parashar Pappi) ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और अधिकारियों से अनुरोध किया कि शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी (Sakshi Sahni) ने बताया कि दोनों स्कूलों के भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और केवल कुछ ही कार्य शेष हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab की Maan सरकार का मिशन रोजगार..44974 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम. पूरबी विकास हीरा, डी.ई.ओ. डिंपल मदान, एल.आई.टी., एम.सी. और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।