Punjab News: संगरूर के स्कूल में खाना खाने के बाद 60 बच्चे बीमार, प्रिंसिपल सस्पेंड

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां संगरूर (Sangrur) के घावदा में बने मेरीटोरियस स्कूल (Meritorious School) में खाने में खराबी के कारण 60 के करीब बच्चे बीमार हो गए हैं जिनका इलाज संगरूर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। 20 बच्चे पेट दर्द और उल्टी की समस्या को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जिनमें से 15 बच्चों को दवा देके छुट्टी दे दी गई लेकिन अगले दिन सुबह ही पेट दर्द और उल्टी की शिकायत से पीड़ित बच्चों का स्कूल में आना शुरू हुआ। लगभग तीन 3 दर्जन से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए। अभी हॉस्पिटल में 50 से ऊपर बच्चों का इलाज चल रहा है। इस मामले में मेरिटोरियस स्कूल संगरूर के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि शुरुआती जांच में खाने में ही गड़बड़ी के चलते बच्चों को फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) हुई है जिसकी जांच की जा रही है। हमने खाने के सैंपल लेने के लिए टीम स्कूल में भेज दी है।
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल का 2024 का लोकसभा प्लान..जानें कांग्रेस को लेकर क्या कहा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब के किसानों के लिए अच्छी ख़बर..धान खरीद की तारीख़ 7 दिसंबर तक बढ़ाई गई
बीमार बच्चों ने बताया कि हमें दिवाली के बाद ही खाना खाने के बाद पेट दर्द शुरू हो जाती थी। खाने में कीड़े मिल रहे थे। जिसकी शिकायत भी की थी। इस घटना के बाद बच्चों के माता-पिता हैरान हैं क्योंकि स्कूल का अपना हॉस्टल है। बच्चे हॉस्टल में ही पढ़ाई करते हैं। बाहर से किसी को भी अंदर आने जाने की अनुमति नहीं है।
फिलहाल मुख्यमंत्री के होम डिस्ट्रिक्ट में इतनी बड़ी गिनती में बच्चों का बीमार होना और खाने में लापरवाही होने के चलते जिले के डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) ने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की कई टीम में गठित की है जो इस घटना की एक हफ्ते में रिपोर्ट जिले के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को देगी।

संगरूर सरकारी अस्पताल की डॉक्टर ने कहा कि 20 बच्चे कल रात आए थे। 35 के करीब बच्चे आज सुबह आए हैं, सभी बच्चों की सेहत में अभी सुधार है। बच्चे नॉर्मल पेट दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर आए थे। 14 बच्चों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। हमने एक टीम स्कूल में भेजी है, जो खाने का सैंपल लेकर उसकी जांच करेगी। शुरुआती जांच में यह फूड प्वाइजनिंग है। क्योंकि खाना खाने के बाद ही बच्चों को यह दिक्कत आनी शुरू हुई है।

वहीं, बच्चों के माता-पिता का कहना है कि हमारे बच्चे बीमार हो रहे हैं। स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने खाना की गुणवत्ता चेक नहीं की। घटना के बाद संगरूर से विधायक भी मौके पर पहुंची। सिविल प्रशासन इस पूरी घटना की जांच में जुट गया है।

Read : CM Bhagwant Maan-Punjab Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr