Punjab News:10+2 के छात्रों को फ्री में मिलेगा स्मार्टफोन..जानिए क्या है

पंजाब राजनीति
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor
Punjab Free Smartphone Scheme: पंजाब के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐसे समय में जब पढ़ाई से लेकर पेंमट और सारा कुछ स्मार्ट फोन (Smartphone) से हो सकता है, हर तरह की जानकारी हमें फोन पर ही मिल जाती है। इन सब के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्टफोन में ऑडियो और वीडियो के कारण सीखना अधिक मजेदार और जीवंत हो गया है, लेकिन गांवों में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जहां स्मार्टफोन नहीं पहुंचा है। ऐसे में पंजाब सरकार (Punjab Government) की खास योजना से विद्यार्थियों को बहुत मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः CM मान की किसान यूनियनों से अपील..मुझसे बात करें..सड़कें ना रोंके

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः पंजाब मंत्रीमंडल में फेरबदल..इन मंत्रियों के विभाग बदले
पंजाब में 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं को ‘पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना’ (Punjab Free Smart Phone Scheme) के तहत मोबाइल फोन मुफ्त में दिया जाएगा। आइए हम आपके पंजाब सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

फ्री स्मार्टफोन में क्या होंगे फीचर्स?

आपको बता दें कि स्मार्टफोन को 11वीं और 12वीं से संबंधित ई-सामग्री के साथ विभिन्न स्मार्ट फीचर्स जैसे टच स्क्रीन, कैमरा और ‘ई-सेवा’ ऐप जैसे प्री लोडेड सरकारी एप्लिकेशन से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही ज्यादातर फीचर्स शिक्षा और पाठ्यक्रमों से जुड़े होंगे। अधिकतर सोशल मीडिया का एक्सेस होगा। मुफ्ट स्मार्टफोन में 12 GB डाटा और 600 मिनट टॉकटाइम मिलेगा। बच्चों को एक साल तक फ्री कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। इस समय ये जरूरी बात इसलिए है, क्योंकि नवंबर 2023 में ही लगभग दो लाख छात्र-छात्राओं को ये फ्री (Free Smartphone) के फोन बांटे जाएंगे।

इस योजना का उद्देश्य छात्र और छात्राओं को सूचना टेक्नोलॉजी से जोड़ना, शिक्षा व रोजगार के अवसर, प्रोफेशन विकास और अलग-अलग सरकारी योजनाएं, जो सरकार चलाती है, उसकी जानकारी देना है। इसके साथ ही बच्चे स्मार्टफोन के जरिए और भी आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।

योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

इसके लिए छात्र या छात्रा सिर्फ पंजाब का स्थायी निवासी हो।
सरकारी स्कूल में 11वीं या 12वीं की कक्षा में अभ्यर्थी हो।
उसके पास आधार कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।
ये सारे डॉक्यूमेंट्स आपके पास हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. एक और बात कि युवाओं को इसके लिए खुद से आवेदन नहीं करना है। आपके स्कूल के पास आपकी सारी जानकारी होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन होने के 2 महीने के अंदर अगर आपका नाम लाभार्ती छात्रों में होगा तो वितरण केंद्रों पर फ्री स्मार्टफोन को देने के लिए आपको बुलाया जाएगा।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr