Punjab के स्कूलों में मिड डे मील से जुड़ी बड़ी खबर पढ़िए
Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों के लिए मान सरकार (Mann Government) ने नया आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि भगवंत सिंह मान सरकार ने पंजाब के स्कूलों में अब मिड डे मील (Mid Day Meal) के भुगतान के लिए नया माडल लागू कर दिया है। दरअसल पंजाब शिक्षा विभाग (Punjab Education Department) ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें पंजाब के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को PM पोषण योजना, जिसका पुराना नाम मिड-डे मील है, के तहत SNA SPARSH मॉडल (SPARSH Model) लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस नए मॉडल से पहले, PM पोषण योजना के तहत भुगतान PFMS सिस्टम के जरिए से होते थे। लेकिन अब ये सभी भुगतान IFMS पोर्टल के माध्यम से किए होगा। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार करना और उनकी स्कूल जाने की दर को बढ़ाना है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पेस विंटर कैम्प्स प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार

ये भी पढ़ेंः इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हमला..DGP गौरव यादव ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
जानिए क्या है SNA SPARSH मॉडल क्या है?
आपको बता दें कि SNA SPARSH मॉडल एक नया मॉडल है जिसे भारत सरकार ने PM पोषण योजना के लिए लागू किया है। इस मॉडल को लागू करने का उद्देश्य योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही को और बढ़ाना है। इस मॉडल के तहत, स्कूलों को अपने खर्चे IFMS पोर्टल के माध्यम से दाखिल करने होंगे और सभी भुगतान इसी पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे।

