आज़ादी संघर्ष में पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के विशेष योगदान को किया गया याद
ढुढ्डीके में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये जल्द जारी करने की घोषणा
96वें बलिदान दिवस के मौके पर गांव ढुढ्डीके में श्रद्धा और सम्मान अर्पित
Punjab News: पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी का 96वां बलिदान दिवस आज उनके जन्मस्थान गांव ढुढ्डीके में पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री स हरपाल सिंह चीमा ने समारोह में भाग लिया, जबकि विधायक निहाल सिंह वाला स मनजीत सिंह बिलासपुर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।
ये भी पढ़ेः Punjab पुलिस में भर्ती हुए 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस मौके पर पूर्व मंत्री मालती थापर, लाला लाजपत राय जन्मस्थान स्मारक समिति के वाइस चेयरमैन रणजीत सिंह धंना, सचिव राजजंग सिंह, वर्तमान और पूर्व सरपंच के अलावा छात्र और अन्य लोग मौजूद रहे।
वित्त मंत्री स हरपाल सिंह चीमा ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के संघर्ष में लाला लाजपत राय जी का विशेष योगदान रहा। हर भारतीय को लाला लाजपत राय और सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष पर गर्व है, जिनके कारण आज हम आज़ादी की हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां लाला लाजपत राय जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे, वहीं उन्हें स्वदेशी आंदोलन के अग्रणी नेता के रूप में भी जाना जाता है।
गांववासियों और पंचायत की मांग को पूरा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने गांव के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये जारी करने की घोषणा की। इन विकास कार्यों में 4 नए पार्क और जिम के लिए 10 लाख रुपये, लाला लाजपत राय जन्मस्थान स्मारक समिति के लिए 10 लाख रुपये और देश भगत स्पोर्ट्स क्लब के लिए 5 लाख रुपये शामिल हैं। इसके अलावा, गांव में वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग को भी मंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी।
इस अवसर पर विधायक निहाल सिंह वाला स मनजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि ढुढ्डीके की धरती भाग्यशाली है, जहां लाला जी और अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि आज़ादी संग्राम में उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इससे आज की युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना को बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है।
इससे पहले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और अन्य उपस्थित लोगों ने लाला जी की प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने लाइब्रेरी और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा किया। स्कूल के छात्रों ने गीत और समूह गायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM भगवंत मान बने सिंगर, कलाकार फ्रेंड संग गाया- ‘मघदा रहीं वे सूरजा’
इसके बाद, उन्होंने गांव के अन्य शहीदों की याद में बने स्मारक पर भी फूल-मालाएं अर्पित कीं। अंत में, लाला लाजपत राय जन्मस्थान स्मारक समिति ने प्रमुख व्यक्तियों का सम्मान भी किया।