Punjab से संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने संसद में पंजाब और देशभर में कैंसर से हो रही मौतों के मामले पर गहरी चिंता जताई है।
Punjab News: पंजाब से राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल (Sant Balbir Singh Seechewal) ने संसद में पंजाब और देशभर में कैंसर (Cancer) से हो रही मौतों के मामले पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कैंसर से होने वाली मौतों में हो रही वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए केंद्र सरकार (Central Government) से कैंसर के मरीजों को मुफ्त इलाज (Free Treatment) मुहैया कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि पंजाब में हर दिन करीब 105 लोग कैंसर के कारण अपनी जान गंवाते हैं, जो कि राज्य में बढ़ते स्वास्थ्य संकट को दर्शाता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Mann: आज़ादी के 77 साल बाद बल्लूआणा को मिला पहला सरकारी डिग्री कॉलेज
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
संसद में संत बलबीर सिंह सीचेवाल (Sant Balbir Singh Seechewal) ने कैंसर इजाल के खर्च पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैंसर का इलाज बहुत महंगा होता है और कई मेहनतकश लोग इसका खर्चा नहीं उठा सकते है। अकेले पंजाब में हर दिन कैंसर से करीब 105 लोगों की मौत होती हैं। ये आंडके कृषि और सैन्य योगदान के लिए पहचाने जाने वाले राज्य में बढ़ रहे स्वास्थ्य संकट को दर्शाते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से यह भी कहा कि किसी भी मरीज (Patient) को इलाज के लिए पंजाब से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए, और राज्य में ही बेहतर उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के तहत राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के आंकड़ों का हवाला दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में 2022 में 1.4 मिलियन नए कैंसर के मामले रिपोर्ट किए गए थे। उन्होंने आगे बताया कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हर दिन देश में कैंसर के 4,109 नए मामले सामने आए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ता संकट
सांसद सीचेवाल ने इस दौरान फेफड़ों के कैंसर के मामलों में पुरुषों और स्तन कैंसर (Cancer) के मामलों में महिलाओं के बीच बढ़ोतरी की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इस बीमारी के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई, जहां हेल्थकेयर सुविधाएं कम हैं। उन्होंने कहा कि इलाज की कमी या पैसे की परेशानी के कारण किसी मरीज की मौत, देश के हेल्थकेयर सिस्टम (Healthcare System) पर गंभीर सवाल उठाती है।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann ने अबोहर निवासियों को 119.16 करोड़ रुपये का दिया तोहफा
साल 2022 में कैंसर से 9 लाख मौतें
सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल (Sant Balbir Singh Seechewal) ने आगे कहा कि सरकार की ओर से कैंसर के इलाज के लिए दी जा रही मौजूदा वित्तीय सहायता पर्याप्त नहीं है। उन्होंने वंचित क्षेत्रों में विशेष वित्तीय सहायता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि 2021 में कैंसर के कारण 7,90,000 मौतें हुई थीं, जो 2022 में बढ़कर 9,00,000 हो गईं।