मोहिंदर भगत के शपथ में CM भगवंत मान भी रहे मौजूद
Punjab: पंजाब की जालंधर वेस्ट के आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने बुधवार को विधायक पद की शपथ ली है। विधायक मोहिंदर भगत ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में विधायक पद की शपथ ली है। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने उन्हें अपने कार्यालय में विधायक के रूप में शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी मौजूद रहे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: ब्यूटी और फिटनेस सेक्टर से पंजाब को फायदा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।
पंजाब विधानसभा के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीएम मान (CM Mann) ने मोहिंदर भगत को जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 37,725 वोटों के भारी अंतर से जीतने के लिए बधाई दी। नवनिर्वाचित विधायक के साथ उनके परिवार के सदस्य और गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
जनता से किए गए वादों को करेंगे पूरा: मोहिंदर भगत
मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने पद की शपथ लेने के बाद कहा कि वह जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान सप्ताह में 2 दिन चंडीगढ़ में रहेंगे।
बता दें कि नवनिर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के पिता चुन्नीलाल भी मान सरकार में मंत्री रह चुके है। वह शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी सरकार में भी मंत्री बने थे। वहीं, मोहिंदर भगत ने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने जालंधर उपचुनाव में मोहिंदर भगत को टिकट दी। और वह विजय हुए।
ये भी पढ़ेः Punjab के राज्यपाल ने छात्रों को किया सम्मानित..राजभवन में हुआ समारोह
इस मौके पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी, विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, नरिंदर पाल सिंह सवना, कुलवंत सिंह बाजीगर, करमबीर सिंह घुम्मन, अजीत पाल सिंह कोहली, विजय सिंगला, बरिंदर गोयल, गुरप्रीत सिंह गोगी के अलावा पंजाब सरकार और पंजाब विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
जालंधर पश्चिम उपचुनाव (Jalandhar West By-Election) का परिणाम 13 जुलाई को घोषित हुई। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की शीतल अंगुराल को 37,325 मतों के अंतर से हराया। इस सीट पर AAP विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराने की स्थिति बनी। शीतल अंगुराल 28 मार्च को इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई थी।