Punjab कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत ने कहा कि पंजाब सरकार हर संभव सहयोग के लिए तैयार
Punjab News: पंजाब कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत (Minister Mahendra Bhagat) ने श्री विश्वकर्मा मंदिर में माथा टेका और लोगों को विश्वकर्मा दिवस (Vishwakarma Day) की बधाई दी। मंत्री महेंद्र भगत ने मंदिर कमेटी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे बेमिसाल कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) सेवा कार्यों के लिए मंदिर कमेटी को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का साकार सपना..बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत (Minister Mahendra Bhagat) ने कहा है कि श्रम के देवता के रूप में पूजे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा द्वारा शिल्पकारी, वास्तुकार और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लोगों को दिखाया गया मार्ग आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है।
मंत्री भगत ने कहा कि श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल अस्पताल (Shri Vishwakarma Charitable Hospital) में प्रतिदिन 350 से अधिक मरीजों की जांच की जाती है, जबकि अस्पताल ने कोविड के दौरान टीकाकरण में प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अलावा मंदिर समिति द्वारा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं की भी सराहना की गई।
ये भी पढ़ेः Hoshiarpur: चुनाव आयोग ने चब्बेवाल By-Election के लिए 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए
मंत्री महेंद्र भगत (Minister Mahendra Bhagat) ने यह भी कहा कि वह मंदिर कमेटी की मांगों को सीएम भगवंत मान के समक्ष उठाएंगे जिससे उन्हें जल्द पूरा किया जा सके। मंदिर समिति ने कैबिनेट मंत्री का सम्मान भी किया।