Punjab

Punjab: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की मंत्री अरोड़ा ने की कड़ी निंदा, कहा भारत सरकार को…

पंजाब
Spread the love

Punjab की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी ने कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की है।

Punjab News: पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की है। आप के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने कहा कि इस घटना से पूरा पंजाब निराश है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab By-Election: CM Mann को डेरा बाबा नानक सीट पर ‘AAP’ की जीत का भरोसा, जानिए क्या कहा?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आप के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने कहा कि पंजाब एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है। धार्मिक आधार पर हिंसा यहां की संस्कृति नहीं है। 1980-90 के आतंकवाद के काले दौर में भी यहां कोई धार्मिक हिंसा नहीं हुई थी। पंजाब में हिंदू और सिख शुरू से ही एक परिवार की तरह एक साथ रहते आए हैं। यह बात हिंसा करने वाले लोगों को समझनी चाहिए।

ये भी पढ़ेः Punjab: ‘मान’ सरकार की ‘सीएम दी योगशाला’ को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

भारत सरकार से की अपील: मंत्री अरोड़ा

मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने कहा कि पंजाब आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। इस घटना से पंजाब के हर समुदाय के लोग गुस्से में हैं। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे को कनाडा सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो।