पंजाब की मान सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए मंडी मजदूरी शुल्क को बढ़ाया है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। पंजाब के श्रमिकों (Workers) के लिए अच्छी खबर है। पंजाब सरकार ने अनाज, सब्जी या फल मंडियों में काम करने वाले श्रमिकों की मजदूरी में बढ़ोतरी की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पुलिस प्रशासन और सरकारी अफसरों लेकर बड़ा अपडेट, पढ़िए पूरी खबर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बड़ी घोषणा करते हुए मंडी मजदूरी शुल्क को बढ़ाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने मंगलवार को अनाज की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए मंडी मजदूरी शुल्क में 1 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से लागू कर दी है। सीएम मान ने कहा कि यह राज्य भर की मंडियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए बड़ी राहत है, उन्होंने कहा कि इससे राज्य के खजाने पर 18 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च पड़ेगा।
धान की खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिए
खरीफ मार्केटिंग सीजन (Kharif Marketing Season) 2024-25 के लिए धान की खरीद पंजाब में 1 अक्टूबर मंगलवार से शुरू हो गई है। इस बीच सीएम मान (CM Maan) ने मंत्रियों और विधायकों को मंडियों का दौरा करने और चालू सीजन में धान की खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों की उपज जल्द से जल्द खरीदी और उठाई जाए।
185 लाख टन धान खरीद करेगी मान सरकार
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू और परेशानी मुक्त होनी चाहिए ताकि किसानों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
सीएम मान ने कहा कि धान की खरीद शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में इसमें तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को खरीद सीजन के दौरान 185 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेः Punjab: भ्रष्टाचार मुक्त हो प्रशासन, नए राजस्व मंत्री मुंडियन का सरकारी अफसरों निर्देश
20,358 रुपये प्रतिमाह तय की मजदूरी
बता दें कि केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के लिए सितंबर में नई मजदूरी दरों (New Wage Rates) को मंजूरी देते हुए 1 अक्टूबर 2024 से लागू कर दिया है। केंद्र मजदूरी दर तय करने के लिए 3 लेवल ए-बी-सी बांटे हैं, जिसके तहत केंद्रीय संस्थानों में निर्माण, लोडिंग-अनलोडिंग समेत सफाई, कृषि कार्यों में काम करने वाले श्रमिकों को अलग-अलग मजदूरी दर तय की गई है। लेवल ए के तहत अकुशल मजदूरों यानी लोडिंग-अनलोडिंग करने वालों को प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रतिदिन यानी 20,358 रुपये प्रतिमाह तय की है।