Punjab

Punjab: 15 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का महाअलर्ट

पंजाब
Spread the love

Punjab में जारी अलर्ट के बाद बारिश होने की संभावना है।

Punjab: पंजाब में मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को बारिश (Rain) का महाअलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Weather Department) ने एक जिले में ऑरेंज और 14 में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। लेकिन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। वहीं अलर्ट के बाद बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेः 3 दिन के बॉर्डर दौरे पर पंजाब के राज्यपाल..लोगों की समस्याएं सुनेंगे बीएल पुरोहित

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जबकि राज्य के औसत अधिकतम तापमान में -0.2 डिग्री की गिरावट जरूर दर्ज की गई है। वहीं यह सामान्य के करीब पहुंच गया है। राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 39.6 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि कल से मौसम फिर बदलेगा।

वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) ने सुबह 10 बजे तक मानसा, बठिंडा, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब और तरनतारन में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था। हालांकि कुछ स्थानों पर ही बूंदाबांदी हुई है।

इन जिलों के लिए है अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल से सटे पठानकोट में भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है। जबकि गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना, मानसा, नवांशहर, रूपनगर, पटियाला और मोहाली में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: डेंगू/ मलेरिया मुक्त गाँव’ अभियान जल्द शुरू किया जाएगा: डॉ. बलबीर सिंह

जुलाई में ऐसे बरसे बादल

जुलाई महीना खत्म होने वाला है। लेकिन इसके बावजूद भी उस हिसाब से बारिश नहीं हो रही है। सभी जिलों में कम बारिश हो हुई है। वहीं, एक जून से अब तक राज्य 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पठानकोट, तरनतारन, मानसा व संगरूर में सामान्य बारिश हुई है।

जबकि 6 जिलों में रूपनगर में 62 प्रतिशत, एसबीएस नगर में 64 प्रतिशत, मोहाली 72 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब 80 प्रतिशत, फिरोजपुर 66 प्रतिशत और बठिंडा में 73 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। जबकि अन्य जिलों में 30 से 59 बारिश कम दर्ज की गई है।