Punjab: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मान सरकार ने तस्करों के ठिकाने तोड़े
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब से नशा का खात्मा करने में लगे हुए हैं। इसके लिए सीएम भगवंत सिंह मान राज्यभर में युद्ध नशों विरुद्ध (Yuddh Nashon Viruddh) अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत मान सरकार (Mann Government) नशा तस्करों के अवैध मकाने और कब्जों को भी मुक्त करा रही है। पंजाब सरकार लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। नशे की कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर मान सरकार का बुलडोजर चल रहा है। इसी क्रम में अमृतसर (Amritsar) के मकबूलपुरा इलाके में नशा तस्कर गुरमीत सिंह की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया।
ये भी पढे़ंः Punjab पुलिस ने नशे के बड़े नेटवर्क का किया पर्दाफाश, पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार की इस कार्रवाई के तहत नशा तस्करों के घरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि वे अपने अवैध धंधे को तुरंत बंद करें, नहीं तो उनके खिलाफ भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
आपको बता दें कि अमृतसर में पुलिस और नगर निगम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अमृतसर के भरेरीवाल इलाके में नशा तस्कर संदीप उर्फ सोनू के घर पर बुलडोजर चला। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि संदीप उर्फ सोनू के खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं। वह ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी में भी शामिल था। पुलिस ने इस कार्रवाई को एक कड़ा संदेश बताया और कहा कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: नशे के विरुद्ध के तहत ड्रग तस्करों के खिलाफ जारी, जालंधर में ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

परिवार का दावा और पुलिस की चेतावनी
मीडिया से बातचीत में संदीप की भाभी ने बताया कि संदीप खुद नशे का आदी था और वह पांच साल की सजा काट चुका है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि संदीप ड्रग्स के धंधे में शामिल नहीं था।
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि जो लोग नशे के कारोबार में संलिप्त हैं, उन्हें जल्द से जल्द सही रास्ते पर आ जाना चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर में लगातार नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। इससे पहले भी कई तस्करों की गैरकानूनी संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। पंजाब सरकार का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
खुद नशे का आदी, बेचता नहीं था
मीडिया से बातचीत में संदीप की भाभी ने जानकारी दी कि संदीप खुद नशे का आदी था और उसने पांच साल जेल की सजा काटी थी। वह अभी जमानत पर बाहर था। हालांकि, उसने यह भी दावा किया कि संदीप नशा बेचने का धंधा नहीं करता था।
तस्करों को सुधरने की चेतावनी
पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग नशे के कारोबार में शामिल है, वे सुधर जाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर में लगातार नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी कई नशा तस्करों की अवैध संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। पंजाब की मान सरकार की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

