Punjab

Punjab: मान सरकार की पहल से उद्योगों और घरों को मिलेगी निर्बाध बिजली, बिजली संकट से मिलेगी राहत

पंजाब
Spread the love

Punjab: मान सरकार की नीतियों से पंजाब में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर हो रहा और मजबूत

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) गर्मी आने से पहले ही पंजाब (Punjab) की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दे दिए हैं। जिसको लेकर अब तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम मान के निर्देशों के बाद पंजाब पावरकॉम ने आगामी गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली सप्लाई (Power Supply) को निर्विघ्न और सक्षम बनाने के लिए कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन (Transformer Upgradation) का कार्य पूरा कर लिया है, जिसके चलते नए कनेक्शन देने का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत 66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन में 31.5 एम.वी.ए. क्षमता का नया ट्रांसफार्मर (Transformer) लगा दिया गया है, जिससे औद्योगिक और आवासीय इलाकों में बिजली सप्लाई में सुधार होगा।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब सरकार का बड़ा कदम, अब 31 अगस्त तक बिना NOC कराएं प्लॉट रजिस्ट्रेशन

Pic Social Media

एक्सियन दविंदर पाल सिंह और ईस्ट के एक्सियन जसपाल सिंह ने जानकारी दी कि फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन में इससे पहले 20 एम.वी.ए. क्षमता का ट्रांसफार्मर था, जो बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए पूरा करने में सक्षम नहीं था। अब अपग्रेड किए गए ट्रांसफार्मर से फोकल पॉइंट, इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के इलाकों को निर्विघ्न और अधिक विश्वसनीय बिजली सप्लाई मिल सकेगी। इस मौके पर एस.एस.ई. टांडा रोड राजेश गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ंः Punjab: केंद्र ने पंजाब के कृषि बुनियादी ढांचे की प्रगति की सराहना, AIF आवंटन बढ़ाकर 7,050 करोड़ रुपये किया: Mohinder Bhagat

एक्सियन दविंदर पाल सिंह ने जानकारी दी कि शहर के सभी हिस्सों में बिजली सप्लाई को मजबूत करने के लिए बबरीक चौक सब-स्टेशन, लेदर कॉम्प्लेक्स सब-स्टेशन और अर्बन स्टेट सब-स्टेशन पर भी ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं। इंजी. जसपाल सिंह ने बताया कि सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश और उद्योगों की बढ़ती बिजली जरूरतों को देखते हुए यह अपग्रेडेशन कार्य 3 दिन में पूरा होना था, लेकिन इसे मात्र 2 दिनों में ही पूरा कर लिया गया है। पंजाब पावरकॉम ने दिन-रात काम करके सुनिश्चित किया कि औद्योगिक उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बाधित न हो। इस कार्य को डिप्टी चीफ गुलशन कुमार चुटानी के दिशा निर्देशों पर उप-मुख्य इंजीनियर योगेश कपूर और ग्रिड कंस्ट्रक्शन संस्था के सहयोग से पूरा किया गया।

ये भी पढे़ंः Punjab: केंद्र ने पंजाब के कृषि बुनियादी ढांचे की प्रगति की सराहना, AIF आवंटन बढ़ाकर 7,050 करोड़ रुपये किया: Mohinder Bhagat