Punjab

Punjab: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मान सरकार की सौगात, प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर किया रवाना

पंजाब
Spread the love

Punjab: CM मान का शिक्षा सुधार अभियान जारी, 7वां बैच सिंगापुर में लेगा प्रशिक्षण

Punjab News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर बड़ा कदम उठाया है। पंजाब सरकार ने इस मौके प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा है। इस मौके पर मौजूद सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Education Minister Harjot Bains) ने प्रिंसिपलों को विदाई दी। बता दें कि इस बैच में सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल हैं, जिनमें से ज्तादातर महिलाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab के लोगों के लिए खुशखबरी, लुधियाना-बठिंडा हाईवे का रुका हुआ काम फिर शुरू

प्रिंसिपलों की बस को हरी झंडी दिखाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने और AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सबसे पहले अच्छी शिक्षा की गारंटी दी थी। पंजाब में शिक्षा क्रांति जारी है। पहले ही फिनलैंड, सिंगापुर (Singapore) और अहमदाबाद से शिक्षकों के 6 बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर आ गए हैं और वहां से प्राप्त अनुभवों से शिक्षा के स्तर को बढ़ा रहे हैं। आज 7वां बैच सिंगापुर भेजा जा रहा है। आशा करते हैं कि इससे ऐसे छात्र तैयार होंगे जो देश की प्रगति में योगदान देंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab: नशे के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई, दोषियों को नहीं मिलेगी राहत: Harpal Cheema

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि इन प्रिंसिपलों का दौरा 7 दिनों का है और वे 16 मार्च को वापस पंजाब लौटेंगे। इस बार ये शिक्षक सिंगापुर में होली मनाएंगे। दिवाली के आसपास शिक्षकों का एक दल फिनलैंड गया था। तब मैंने उनसे कहा कि आपने दिवाली तो बहुत मनाई होगी, लेकिन इस बार जो दिवाली आप नहीं मना पा रहे हैं, वह आपको जीवन भर याद रहेगी। इसी तरह, इस बैच में सिंगापुर जाने वाले प्रिंसिपल भी वहीं होली मनाएंगे। उम्मीद है कि वे वहां से शिक्षा के रंग लेकर वापस आएंगे।