Punjab

Punjab: मान सरकार का पर्यटन पर फोकस, तलवाड़ा में 80 लाख की परियोजना का हुआ शुभारंभ

पंजाब
Spread the love

Punjab: ईको टूरिज्म को मिल रही नई उड़ान, पौंग डैम के पास बनेगा नेचर कैंप

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार पंजाब के विकास के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का मानना है कि पर्यटन से न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि नए लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसी लिए मान सरकार पंजाब में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसी क्रम में वन एवं वन्य जीव सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने तलवाड़ा-2 रेंज के सरकारी जंगल करनपुर सी-3(बी) स्थित हवा महल में नेचर अवेयरनेस कैंप का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और यह प्रोजेक्ट भी उसका ही एक हिस्सा है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब के 15 हजार तालाबों की बदलेगी सूरत, मान सरकार ने शुरू किया बड़ा अभियान

उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना ईको टूरिज्म (Eco Tourism) के तहत विकसित की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 80 लाख रुपए है। यह कैंप पौंग डैम के पास इस तरह की पहली परियोजना होगी। इसमें 2 अस्थायी हट्स, 1 किचन, 1 डाइनिंग हॉल और स्थानीय निवासियों के लिए कैंटीन की सुविधा भी शामिल होगी।

2 किलोमीटर नेचर ट्रेल बनाई जाएगी

कैंप से तलवाड़ा तक 2 किलो मीटर लंबी नेचर ट्रेल (Nature Trail) बनाई जाएगी और शाह नहर बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगी। पौंग डैम, जो हर साल लाखों प्रवासी पक्षियों का गंतव्य होता है, अब पर्यटकों के लिए एक नया ठहराव स्थल बनेगा।

ये भी पढे़ंः Punjab News: गुरमीत खुड्डियां ने श्री मुक्तसर साहिब में वेटरनरी IPD वार्ड का किया उद्घाटन

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं को नेचर गाइड के रूप में ट्रेनिंग दी जा रही है, जो पर्यटकों को बर्ड वॉचिंग के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जागरूक भी करेंगे। यह परियोजना इनकम शेयरिंग मॉडल पर आधारित होगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और उनके आय में वृद्धि होगी। लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि तलवाड़ा के समीप स्थित रॉक गार्डन (2-3 कि.मी.) पहले से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यह नया कैंप पर्यटन को और भी गति देगा।

प्रदेश का सर्वांगीण विकास मान सरकार की प्राथमिकता

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार जन हितैषी फैसले लेकर राज्य का सर्वांगीण विकास कर रही है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले में ही चौहाल डैम, मैली डैम, थाना डैम व पठानकोट के धार इलाके में ईको टूरिज्म के तौर पर प्रफुल्लित किया गया है और आने वाले समय में राज्य को ईको टूरिज्म के और प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।