Punjab: विधायक देवमान बोले, CM मान की सोच से गांवों तक पहुंच रहा विकास
Punjab News: पंजाब में भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के विकास को नई दिशा देने का काम किया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में राज्यभर में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की जो पहल की जा रही है, वह एक परिवर्तनकारी सोच की मिसाल है। पंजाब के गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं देना और ग्रामीण आबादी की दशकों पुरानी समस्याओं को खत्म करना मान सरकार (Mann Government) की प्राथमिकता में शामिल है। विशेष रूप से सड़कों की मरम्मत और निर्माण जैसे कार्यों में मान सरकार ने जो तेजी दिखाई है, वह इससे पहले पंजाब में कभी नहीं हुआ था। पंजाब के विकास के क्रम में नाभा विधायक गुरदेव सिंह देवमान (MLA Gurdev Singh Devman) ने हलका निवासियों के साथ खुशी सांझा करते हुए कहा कि पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में सरकार ने हलके के निवासियों को 31.9 करोड़ रुपये की लागत से 111 किलोमीटर 42 ग्रामीण लिंक सड़कों का बड़ा तोहफा दिया है।

उन्होंने कहा कि ये सड़कें पिछले कई सालों से निर्माण न होने के कारण खराब पड़ी थीं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन पिछली सरकारों ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब में महिलाओं की सुरक्षा में हुआ क्रांतिकारी बदलाव, मान सरकार की नीति बनी मिसाल
विधायक गुरदेव सिंह देवमान ने आगे बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नाभा मालेरकोटला रोड-टोडरवाल नाभा सीमा, बिरधनो-शिवगढ़ रोड, भादसों तरखेड़ी रोड से रन्नो कलां, दित्तुपुर से रोडेवाल, दंदराला ढींडसा से रणजीतगढ़, भादसों तरखेड़ी रोड से टोहरा रामपुर साहीवाल, मोहलगुआरा-चहल कालना रोड, खनौरा-भाड़ी पनैचा, टोहरा हरिजन बस्ती-शमशांघाट सुए तक, नाभा-गोबिंदगढ़ रोड से मल्लेवाल, नानोकी-मल्लेवाल, अकालगढ़-फरीदपुर, हल्लोताली-मांगेवाल, हल्लोताली और बस्ती कल्लर माजरी, नाभा-गोबिंदगढ़ रोड से भादसों बस स्टैंड से सुधेवाल (सरहिंद चोए के साथ), हरबंस सिंह लोटे मार्ग, खनौरा से पुनीवाल वाटर टैंक तक नई और मरम्मत होने वाली सड़कें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह, नाभा-बीड़ दोसांझ रोड से बाबरपुर, अगेती और अगेता गुरुद्वारा साहिब, नाभा-छिंटावाला रोड से मेशमपुर, थूही से चन्नो रोड भरो मंडी और नाभा लिंक से अलीपुर की बाजीगर बस्ती, नाभा छींटावाला रोड से छज्जूभाट, नरमाना से साया भगत मंदिर, नरमाना से छिंटावाला रोड से चौधरी माजरा, नाभा मालेरकोटला से ढींगी, नाभा मालेरकोटला रोड से उभा-गुरदितपुरा, बाबरपुर से नौहरा नाभा सीमा, नाभा बीर दुजांझ रोड से मल्लेवाल, राजगढ़ से रोहटी, पहाड़पुर से ढींगी नाभा सीमा, हरिगढ़ की फिरनी, नाभा अलौहारां रोड से पटियाला-नाभा रोड, दुलड़ी से पीर समधान ककराला, नाभा-मालेरकोटला रोड से पहाड़पुर, हिआणा कलां, हिआना खुर्द, पटियाला नाभा रोड से भादसो सोड की हद तक मंडौर बाजीगर बस्ती और सिम्बारो गुरुद्वारा साहिब से नाभा-छीटांवाला रोड से कोट कलां तक सड़कें बनाई जाएंगी।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, RTO सेवाओं में हुआ बदलाव, लोगों को मिलेगी राहत
निवासियों ने सीएम मान का जताया आभार
गुरदेव सिंह देवमान ने हलका निवासियों द्वारा सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का धन्यवाद करते हुए कहा कि लिंक सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए फंड जारी होने से इन सड़कों का निर्माण बहुत जल्द हो जाएगा। इससे नाभा और भादसों क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक देवमान ने लोक निर्माण विभाग मंत्री हरभजन सिंह ई.टी. से मुलाकात की। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Saund) और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट का भी विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में यह भी पहली बार है कि इन सड़कों की मरम्मत का काम भी अगले 5 वर्षों तक उसी ठेकेदार द्वारा किया जाएगा जिसने इन सडक़ों का निर्माण किया था।

